बालाघाट में बायपास मार्ग का काम अधूरा: कोसमी-देवटोला के बीच ढाई किलोमीटर का निर्माण रुका, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में बायपास मार्ग का काम अधूरा:  कोसमी-देवटोला के बीच ढाई किलोमीटर का निर्माण रुका, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में कोसमी से देवटोला तक बन रहे 5 किलोमीटर के बायपास मार्ग का निर्माण कार्य बीच में रुक गया है। कोसमी के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, किसानों और ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत की है।

.

कोसमी से बगदर्रा प्रधानमंत्री सड़क तक और देवटोला से एक किलोमीटर तक मार्ग का अर्थवर्क पूरा हो चुका है। लेकिन बगदर्रा से गांगुलपारा की बंद नहर तक के बीच के करीब ढाई किलोमीटर का काम रोक दिया गया है।

यह प्रोजेक्ट तत्कालीन सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। वर्तमान सांसद भारती पारधी के कार्यकाल में 631.07 लाख रुपए की लागत से यह काम मेसर्स यशवंती कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया। कंपनी की ओर से राजेश खजरे काम देख रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से कोसमी, बघोली, सरेखा और बगदर्रा के लगभग 500 किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क मिल जाएगी। साथ ही बायपास भी सीधा हो जाएगा।

ठेकेदार राजेश खजरे का कहना है कि एरिकेशन से अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने आगे की जानकारी के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग का हवाला दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी इस मामले पर स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग और ठेकेदार इस मामले में कुछ छिपा रहे हैं।

फिलहाल, इस मामले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पूर्व जनपद सदस्य दशरथ लिल्हारे और कोसमी ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच गगन नगपुरे ने कहा कि सड़क का निर्माण टेंडर प्रक्रिया के अनुसार किया जाए अन्यथा वह आंदोलन करेंगे। इस मामले में कलेक्टर मृणाल मीणा ने आश्वस्त किया है कि कार्य को नियमानुसार ही कराया जाएगा।



Source link