Last Updated:
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्डके मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला व्यावसायिक रूप से एशेज जितनी ही महत्वपूर्ण है. गोल्ड को उम्मीद ह…और पढ़ें
ECB का दावा, भारत के साथ सीरीज व्यवसायिक तौर पर ऐशेज से बड़ी होगी
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज एशेज जितनी महत्वपूर्ण
- गिल, पंत, जायसवाल को देखने आएगी भीड़
- ECB को उम्मीद, सीरीज इंग्लैंड के प्रशंसकों का ध्यान खींचेगी
नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जिस तरह से फैंस दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने पहुंचे उसको देखकर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का वो डर जरूर निकल गया जो विराट और रोहित के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद देखा गया था. अब तो इंग्लैंड खुलकर ये कहने में परहेज नहीं कर रहा कि युवा खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ स्टेडियम पहुंचेगी.
नहीं रहेंगे स्टेडियम खाली खूब बजेगी ताली
बिना बड़े नाम के काम की होगी सीरीज
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े नाम पिछले छह महीनों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन खेल में भारत का मैदान के बाहर का दबदबा उनके खिलाफ किसी भी सीरीज को एशेज के बराबर बनाता है.गोल्ड ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से व्यावसायिक महत्व के मामले में यह श्रृंखला 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए नए चक्र की शुरुआत करेगी. भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है और पिछली बार जब उन्होंने 2021-22 में दौरा किया था तब श्रृंखला 2-2 से बराबर रही थी. भारत भले ही पिछली दो टेस्ट सीरीज हारकर इंग्लैंड पहुंचा है पर आयोजक और मजबान बोर्ड ये जानते है कि मैदान पर कोई भीड़ को खींच कर ला सकता है तो वो हैं टीम इंडिया.