‘बेटा नहीं हुआ तो…’, पत्नी की चाहत पूरी करने हद पार कर गया पति

‘बेटा नहीं हुआ तो…’, पत्नी की चाहत पूरी करने हद पार कर गया पति


Last Updated:

Gwalior Child Kidnap: ग्वालियर पुलिस ने आगरा कैंट से अगवा आर्यन को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह ने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं. वंश बढ़ाने के लिए आर्यन का अपहरण किया था.

ग्वालियर पुलिस ने अगवा बच्चे को किया बरामद.

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर पुलिस ने अगवा आर्यन को लक्ष्मणपुरा से बरामद किया
  • अपहरणकर्ता कोमल सिंह ने बेटे की चाहत में आर्यन का अपहरण किया
  • सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने अपहरणकर्ता को ट्रैक किया

ग्वालियर. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से अगवा आर्यन को सोमवार को पड़ाव थाना पुलिस ने लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया है. इसके बाद अपहरण करने वाले कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी पुलिस अपने साथ ले गई. आरोपी कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं. पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाहत थी. काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को साथ ले गया था. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. किडनैपर आगरा रेलवे स्टेशन से बच्चे को उठाकर लाया और वो ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर बच्चे सहित नजर आया था.

अपहरणकर्ता आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर बच्चे सहित सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था. आगरा से सूचना मिलने के बाद ग्वालियर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था आरोपी

उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से एक बच्चा लापता हो गया था. आगरा में बच्चे के परिजनों ने आगरा कैंट जीआरपी RPF सहित स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. आगरा RPF ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें एक अपहरणकर्ता बच्चे को ले जाता हुआ नजर आया. अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर ट्रेन से ग्वालियर की तरफ रवाना हुआ। यह सूचना मिलने के बाद आगरा RPF की टीम ग्वालियर पहुंची, जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर के CCTV फुटेज चेक किया गया. ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर अपहरणकर्ता बच्चे को गोद में उठाकर निकलता नजर आया.

इसके बाद आगरा आरपीएफ जीआरपी ने ग्वालियर पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई. जानकारी मिली है कि अपहरण करता बच्चों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से निकलने के बाद तानसेन रोड की तरफ रवाना हुआ है. इसके बाद अपहरणकर्ता को तलाशने के लिए पुलिस की टीम निकली. फिर लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘बेटा नहीं हुआ तो…’, पत्नी की चाहत पूरी करने हद पार कर गया पति



Source link