मध्य प्रदेश में आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के तहत बैतूल जिले को 67 अभ्यर्थी मिले। एक महिला उम्मीदवार ने अन्य विभाग में चयन होने के कारण नियुक्ति से इनकार कर दिया। शेष 66 में से 59 को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। इनमें से 54 सिपाही पहले ही बैतूल में
.
पांच अभ्यर्थी वर्तमान में अन्य विभागों में कार्यरत हैं। वे त्यागपत्र देने के बाद पुलिस विभाग में शामिल होंगे। सात अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन प्रक्रियाधीन है।
ग्वालियर-इंदौर ट्रेनिंग सेंटर में जवान प्रशिक्षण ले रहे नए सिपाहियों को ट्रेनिंग के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में भेजा गया है। ग्वालियर के तिगरा और इंदौर ट्रेनिंग सेंटर में 22-22 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं। अन्य जवानों को भोपाल, उज्जैन, सागर, उमरिया और पचमढ़ी के प्रशिक्षण स्कूलों में भेजा गया है। यहां उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण से लेकर कानून व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। एसीपी निश्चल एन. झारिया ने नए आरक्षकों को सेवा, कर्तव्य और अनुशासन का संदेश दिया है।