भारतीय स्क्वॉड में अचानक बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर के चहेते की टीम में मिली जगह

भारतीय स्क्वॉड में अचानक बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर के चहेते की टीम में मिली जगह


Last Updated:

Harshit Rana: तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वह टीम के साथ लीड्स पहुंचे. 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली

हाइलाइट्स

  • तेज गेंदबाज हर्षित राणा भारतीय टेस्ट टीम में शामिल
  • इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कवर स्क्वॉड में मिली एंट्री
  • 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

लीड्स: तेज गेंदबाज हर्षित राणा को विकल्प के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वह टीम के बाकी सदस्यों के साथ ट्रेन से लीड्स पहुंचे, जहां इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा.

पिछले साल किया था टेस्ट डेब्यू
हर्षित राणा भारत ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनौपचारिक टेस्ट खेला था. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण किया था, लेकिन इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था.

बतौर कवर स्क्वॉड में शामिल हुए
दिल्ली के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘उन्हें विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है और वे आज टीम के साथ लीड्स पहुंचे.’

लंदन से लीड्स पहुंची टीम
राणा को टीम के बाकी सदस्यों के साथ लीड्स ट्रेन स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया. टीम लंदन से लीड्स पहुंची थी. पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होगा. भारत ने बेकेनहैम में भारत ए के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला, जो इस श्रृंखला के लिए उनका एकमात्र अभ्यास मैच था.

20 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
इससे पहले हालांकि लोकेश राहुल, करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी ए टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे थे. ये सभी खिलाड़ियों इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के मैच का हिस्सा थे.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

भारतीय स्क्वॉड में अचानक बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर के चहेते को टीम में मिली जगह



Source link