मंडला में डिंडौरी की युवती से गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार: जिला अस्पताल से बहला-फुसलाकर हाईवे पर ले गए, वहां चार में से तीन ने किया दुष्कर्म – Mandla News

मंडला में डिंडौरी की युवती से गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार:  जिला अस्पताल से बहला-फुसलाकर हाईवे पर ले गए, वहां चार में से तीन ने किया दुष्कर्म – Mandla News


मंडला में डिंडौरी की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।

.

एसडीओपी पीयूष मिश्रा ने बताया कि युवती की उम्र 18 वर्ष से अधिक है। वह डिंडौरी से अकेले अपने एक रिश्तेदार से मिलने मंडला जिला अस्पताल आई थी। युवती ने बताया कि जब वह पैदल जा रही थी, तब तीन आरोपी मिले और स्कूटी में बैठा लिया। फिर एक लड़का कार लेकर आया। उसमें बैठाकर नेशनल हाईवे ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। तीन लड़के मंडला में उतर गए। एक लड़का उसे छिंदवाड़ा ले गया। वहां होटल में ले गया। मौका पाकर युवती ने छिंदवाड़ा पुलिस को सूचित किया। छिंदवाड़ा पुलिस ने मामले को मंडला कोतवाली पुलिस ट्रांसफर कर दिया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

15 जून को मामला मंडला में दर्ज हुआ। 16 जून को तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। चौथा आरोपी 17 जून को गिरफ्तार हुआ है। आरोपियों के नाम इरफान कुरैशी, अरमान, जैद और फैजल हैं। इनकी उम्र 20 से 22 वर्ष है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से सभी को जूडिशल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

लड़की पहले भी मंडला आ चुकी

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि लड़की वारदात से पहले भी मंडला आ चुकी, लेकिन इस बार वह अकेली आई थी। फिलहाल, लड़की घर में ही रहती है। कोई व्यवसाय-नौकरी नहीं करती है। युवती को इरफान छिंदवाड़ा ले गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही वह वहां से गायब हो गया। मंडला पुलिस ने उसे दो अन्य के साथ 16 को गिरफ्तार किया था। पता चला है कि इरफान कुरैशी पर लव जिहाद का मामला भी दर्ज है।



Source link