मऊगंज में 42 पुलिसकर्मियों के तबादले: सभी को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल जॉइन करने के आदेश – Mauganj News

मऊगंज में 42 पुलिसकर्मियों के तबादले:  सभी को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल जॉइन करने के आदेश – Mauganj News


मऊगंज जिले में मंगलवार को पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने 42 पुलिस कर्मियों के आदेश जारी किए। यह कार्रवाई प्रभारी मंत्री की स्वीकृति और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर की गई।

.

एसपी ने सभी कर्मियों को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल जॉइन करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें मुख्यालय में इसकी सूचना देनी होगी।

यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और विभाग में अनुशासन बढ़ाने के लिए उठाया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा।

कुछ महीनों से मऊगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे।



Source link