मैहर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश: अमरपाटन और रामनगर में भी गिरा पानी, पहली बारिश में ही कई इलाकों में जलभराव – Maihar News

मैहर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश:  अमरपाटन और रामनगर में भी गिरा पानी, पहली बारिश में ही कई इलाकों में जलभराव – Maihar News


मैहर में मंगलवार सुबह 11:30 बजे मौसम ने करवट ली। तेज धूप और उमस के बाद गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

.

बारिश का असर अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र में भी दिखाई दिया। इससे मौसम में ठंडक आ गई। नगर के कुछ इलाकों में जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई। वॉर्ड क्रमांक 14 में नालियां जाम होने से कई घरों में नाली का पानी भर गया।

2 तस्वीरें देखिए…

मैहर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को बारिश में भीगना पड़ा। स्थानीय प्रशासन से जलभराव की समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की जा रही है। इससे आगामी मानसून के दौरान नागरिकों को परेशानी से बचाया जा सकेगा।



Source link