रीवा शिक्षा विभाग में 5 फर्जी अनुकंपा नियुक्तियां रद्द: पहले भी एक मामला पकड़ में आया था; DEO के हस्ताक्षर से हुई थी ज्वाइनिंग – Rewa News

रीवा शिक्षा विभाग में 5 फर्जी अनुकंपा नियुक्तियां रद्द:  पहले भी एक मामला पकड़ में आया था; DEO के हस्ताक्षर से हुई थी ज्वाइनिंग – Rewa News



रीवा शिक्षा विभाग में फर्जी अनुकंपा नियुक्ति के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते तीन साल में दी गईं 100 से ज्यादा अनुकंपा नियुक्तियों में से 6 फर्जी पाई गई हैं। अब तक 5 नई फर्जी नियुक्तियां रद्द कर दी गईं। इससे पहले भी 1 फर्जी नियुक्ति रद्द की जा च

.

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुदामा लाल गुप्ता ने शनिवार को सभी मामलों में सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जिला जनसंपर्क कार्यालय ने यह जानकारी दी।

इन पदों पर की गई थी फर्जी भर्ती जांच में पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भृत्य के पद पर नियुक्तियां कराई गई थीं। 13 जून को 5 भृत्यों के नियुक्ति आदेश रद्द किए गए:

  • विनय कुमार रावत पिता स्व. राजेश रावत (उमावि तिघरा)
  • हीरामणि रावत पिता स्व. भैयालाल रावत (पूर्व मावि की बीड़ा)
  • सुषमा कोल पिता स्व. श्यामलाल कोल (उत्कृष्ट उमावि गंगेव)
  • ऊषा देवी पिता स्व. बुद्धसेन वर्मा (उमावि अटरिया)
  • ओमप्रकाश कोल माता स्व. राधा कोल (उमावि अटरिया)

ऐसे हुआ खुलासा डीईओ कार्यालय में बृजेश कुमार कोल की फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया था। जांच में पाया गया कि ‘बेलकली’ नामक महिला कभी शिक्षा विभाग में कर्मचारी नहीं रही, लेकिन उसके नाम पर बृजेश को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई थी। इसके बाद 14 मार्च से 31 मई 2025 तक की गई सभी अनुकंपा नियुक्तियों की जांच कराई गई। तीन सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट में 5 फर्जी नियुक्तियां उजागर कीं।

अधिवक्ता का आरोप- संख्या और ज्यादा अधिवक्ता बीके माला ने कहा, “फिलहाल 6 फर्जी नियुक्तियां सामने आई हैं। लेकिन संख्या इससे कहीं ज्यादा है, जिन्हें जिम्मेदार दबाए बैठे हैं। अगर पहले के डीईओ के कार्यकाल की भी जांच हो, तो कई और फर्जी मामले निकल सकते हैं।”

डीईओ का बयान डीईओ सुदामा गुप्ता ने कहा, “अनुकंपा नियुक्तियों में प्राचार्य की अनुशंसा, मृतक कर्मचारी की यूनिक आईडी और मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इसी कारण नियुक्तियां रद्द कर एफआईआर कराई गई है।”



Source link