Last Updated:
Raja Sonam Case : राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच अब नए मोड़ पर है. शिलांग से आई SIT टीम ने इंदौर में राजा के घर पहुंचकर उनके और आरोपी सोनम के बेडरूम की गहन तलाशी ली. साथ ही राजा के परिवार वालों के बयान भी दर्ज …और पढ़ें
शिलॉन्ग पुलिस ने राजा-सोनम के बेडरूम की तलाशी ली है.
हाइलाइट्स
- मेघालय पुलिस ने सोनम के परिवार से पूछताछ की.
- राजा रघुवंशी मर्डर केस में नए सुराग मिले.
- सोनम, राज कुशवाहा और तीन बदमाश हत्या में शामिल थे.
मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गूंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही है. कुछ ही दिन पहले शादी कर पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे राजा को बेरहमी से मार डाला गया. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है- मेघालय पुलिस की एसआईटी ने इंदौर में मुख्य आरोपी सोनम के परिवार को भी जांच के घेरे में ले लिया है. मंगलवार को मेघालय पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और राजा-सोनम के बेडरूम की बारीकी से जांच की. पुलिस का कहना है कि उन्हें वहां से कुछ ऐसे अहम सुराग मिले हैं, जो इस हत्याकांड की गहराई तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं. साथ ही, अब सोनम के माता-पिता, भाई और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है.
मर्डर सोनम के सामने, मास्टरमाइंड राज इंदौर में रहा
क्राइम सीन को दोबारा रिक्रिएट किया गया और जांच दल ने शिलॉन्ग व इंदौर में एकसाथ छह से ज्यादा लोकेशनों पर छापेमारी की. पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि हत्या के समय सोनम मौके पर मौजूद थी और राजा की लाश को खाई में फेंकने की योजना पहले से बनाई गई थी. सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि राज कुशवाहा ने साजिश के तहत इंदौर में ही रहना तय किया, ताकि शक न हो और वह घटना से खुद को अलग दिखा सके. पुलिस का कहना है कि अब जांच इस ओर भी बढ़ रही है कि राजा की हत्या से किसे फायदा हो सकता था. बेडरूम से मिले सबूतों और परिवार की भूमिका की पड़ताल इस केस को और पेचीदा बना रही है. अब हर कोई यह सवाल कर रहा है-क्या यह हत्या सिर्फ प्यार में धोखे की कहानी है या फिर कोई बड़ी प्लानिंग?
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें