Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi play in England भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 24 जून से वार्म अप मैच से शुरुआत करेगी. कप्तान आयुष म्हात्रे और आईपीएल सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजरें होंगी.
इंग्लैंड में युवा भारतीय वैभव सूर्यवंशी पर होगी नजर. अंडर 19 टीम खेलने उतरेगी मुकाबला
हाइलाइट्स
- भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 24 जून से
- वैभव सूर्यवंशी 27 जून को इंग्लैंड में खेलेंगे
- आयुष म्हात्रे को अंडर-19 टीम की कप्तानी दी गई
नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 टीम इंग्लैंड में जब खेलने उतरेगी तो इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका करने वाले दो खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. इसमें भी बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को तमाम दिग्गज देख रहे होंगे. हर किसी को इस 14 साल के युवा बैटर ने बेखौफ बल्लेबाजी से दीवानी बना दिया है. 24 जून से दौरे पर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत वार्म अप मैच के साथ करेगी. इसके बाद 5 मैचों की वनडे और फिर टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा 22 मई को की थी. इस दौरे में पांच वनडे मैच और दो चार दिवसीय टेस्ट मैच शामिल हैं जो इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले जाएंगे. आयुष म्हात्रे को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है जबकि आईपीएल सनसनी वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
India U19 squad for Tour of England announced.
Details 🔽