शंटो के नाम WTC 2025-27 का पहला शतक, मुश्फिकुर के साथ मिलकर बनाए कई रिकॉर्ड

शंटो के नाम WTC 2025-27 का पहला शतक, मुश्फिकुर के साथ मिलकर बनाए कई रिकॉर्ड


Last Updated:

SL vs BAN 1st test: नजमुल हसन शंटो और मुश्फिकुर रहीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया.

शंटो और मुश्फिकुर रहीम का शतक

हाइलाइट्स

  • शंटो और मुश्फिकुर की 247 रन की साझेदारी
  • शंटो 136 और मुश्फिकुर 105 रन बनाकर नाबाद
  • श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की मजबूत स्थिति

गॉल (श्रीलंका): नजमुल हुसैन शंटो और मुश्फिकुर रहीम के बीच चौथे विकेट के लिए 247 रन की अटूट साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन मंगलवार को तीन विकेट पर 293 रन के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

शंटो और मुश्फिकुर के नाबाद शतक
दिन का खेल खत्म होते समय कप्तान शंटो 136 और मुश्फिकुर 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. शंटो और मुश्फिकुर की साझेदारी उस समय शुरू हुई जब बांग्लादेश 45 रन पर तीन विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में था.

चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
इन दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2018 से लिटन दास और मोमिनुल हक के नाम था, जिन्होंने 180 रन की साझेदारी की थी.

दोनों ने मुश्किलों से टीम को उबारा
श्रीलंका ने इससे पहले दिन की शानदार शुरुआत की जब असिथा फर्नांडो ने इनामुल हक को खाता खोले बगैर चलता किया, जिसके बाद पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर थारिंदु रत्नायके ने दो विकेट चटकाते हुए सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) को चलता किया. शंटो ने इसके बाद जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए कमजोर गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले. उन्होंने अपनी अब तक की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया है.

बेसहारा नजर आई श्रीलंका की बॉलिंग
श्रीलंका ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए 80 ओवर का खेल पूरा होते ही नई गेंद लेने का फैसला किया, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं मिला.

मैथ्यूज के करियर का आखिरी मैच
श्रीलंका ने रत्नायके के अलावा सलामी बल्लेबाज लाहिरू उदारा को इस मैच में डेब्यू का मौका दिया है जबकि यह उसके पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का 119वां और आखिरी मैच है.

साउथ अफ्रीका ने जीता पिछला फाइनल
यह मैच 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का पहला मैच है. लॉर्ड्स में हाल ही में खेले गए पिछले चक्र के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

शंटो के नाम WTC 2025-27 का पहला शतक, मुश्फिकुर के साथ मिलकर बनाए कई रिकॉर्ड



Source link