शिवपुरी में कुएं में मिला नाबालिग का शव: परिजनों ने चार युवकों पर लगाया हत्या का आरोप; थाने के बाहर चक्काजाम किया – Shivpuri News

शिवपुरी में कुएं में मिला नाबालिग का शव:  परिजनों ने चार युवकों पर लगाया हत्या का आरोप; थाने के बाहर चक्काजाम किया – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ककरौआ ठुन्नी गांव में मंगलवार सुबह 16 वर्षीय नाबालिग का शव खेत में बने कुएं से मिला। युवती सोमवार दोपहर से लापता थी। परिजनों ने गांव के चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

.

पुलिस के अनुसार, मृतका शिवकुमारी लोधी सोमवार दोपहर को अपनी छोटी बहन के साथ खेत पर मवेशियों को देखने गई थी। कुछ देर बाद बहन घर लौट आई, लेकिन शिवकुमारी नहीं लौटी। देर शाम तक जब वह नहीं मिली तो परिजन उसे ढूंढने निकले।

छोटी बहन अनुष्का ने परिजनों को बताया कि खेत से लौटते समय उसने शिवकुमारी को गांव के युवक लवकुश लोधी से फोन पर बात करते देखा था। इसके आधार पर परिजनों ने पिछोर थाने में सूचना दी।

रात में अपहरण का मामला दर्ज, सुबह कुएं में मिला शव

रात करीब 2 बजे पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया। मंगलवार सुबह गांव के ही एक खेत में बने कुएं से शिवकुमारी का शव बरामद हुआ। इससे गुस्साए परिजन शव को थाने के बाहर ले आए और चक्काजाम कर दिया।

‘गागा’ ऐप के जरिए दबाव बनाने का आरोप

परिजनों ने गांव के लवकुश लोधी, राजेंद्र लोधी, दातार लोधी और नीलेश लोधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये युवक ‘गागा’ नाम के अश्लील वीडियो ऐप से जुड़े हैं और युवतियों पर इसमें वीडियो बनाने का दबाव डालते हैं। परिजन का आरोप है कि जब शिवकुमारी ने इनकार किया तो उसे अगवा कर हत्या कर दी गई।

परिजनों ने थाने के बाहर चक्काजाम किया।

पोस्टमॉर्टम से पहले हत्या की धाराओं में केस की मांग

परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सड़क पर रख दिया और आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक हत्या की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने कहा- रिपोर्ट के बाद बढ़ेगी धाराएं

थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने बताया कि रात में अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link