शुभमन गिल को किस भारतीय ने धमकाया, टेस्ट सीरीज से पहले दे डाली चेतावनी

शुभमन गिल को किस भारतीय ने धमकाया, टेस्ट सीरीज से पहले दे डाली चेतावनी


Last Updated:

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे. दिनेश कार्तिक ने गिल को चेतावनी दी है कि इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. उन्होंने कहा भारत में कई सुपर स्टार आए और उनको यहां पर आकर मुश्क…और पढ़ें

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ शुभमन गिल

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे.
  • दिनेश कार्तिक ने गिल को इंग्लैंड में कठिनाइयों के लिए चेताया.
  • भारत का इंग्लैंड दौरा जून से अगस्त 2025 तक होगा.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर है और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल को चेतावनी दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुभमन गिल के लिए कप्तान के रूप में पहली जिम्मेदारी होगी. 25 साल के गिल को रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिनेश कार्तिक को गिल को उनकी पहली टेस्ट जिम्मेदारी से पहले चेतावनी देते हुए देखा जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली टेस्ट जिम्मेदारी होगी.



Source link