दोनों बच्चियां घर के पास आम के पेड़ से आम बीन रही थीं। इसी दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी।
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के महुआ गांव में आज शाम करीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान 9 वर्षीय उषा साहू (पिता मनोज साहू) और 16 वर्षीय पूनम साहू (पिता रतीलाल साहू) के रूप में हुई है।
.
दोनों बच्चियां घर के पास आम के पेड़ से आम बीन रही थीं। इसी दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी थी कि आम का पेड़ दो हिस्सों में बंट गया। एक हिस्सा जमीन पर जा गिरा। दोनों बच्चियां बिजली की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही निवास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए निवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि सिंगरौली जिले में पिछले दो दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश और आकाशीय बिजली के समय पेड़ों के पास या खुले में न खड़े हों। ऐसी स्थिति में तुरंत किसी घर में शरण लें क्योंकि पेड़ों के आसपास बिजली गिरने का खतरा सबसे अधिक होता है।