सीहोर में पिछले साल से 14.9 एमएम ज्यादा बारिश दर्ज: रात भर रुक-रुक कर गिरा पानी; आज भी अलर्ट – Sehore News

सीहोर में पिछले साल से 14.9 एमएम ज्यादा बारिश दर्ज:  रात भर रुक-रुक कर गिरा पानी; आज भी अलर्ट – Sehore News



बादलों की डेंसिटी बढ़ने से कल से भारी बारिश की संभावना।

सीहोर में 1 जून से अब तक जिले में 34.6 एमएम बारिश हो चुकी है। जिले में 31.2, श्यामपुर में 16.1, इछावर में 11.3, भेरूंदा में 18 और रहटी में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिछले साल इस समय तक 24.9 एमएम बारिश हुई थी। इस प्रकार इस साल 14.9 एमएम ज्यादा बारिश

.

सोमवार को दिन भर जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। शाम से मौसम बदलने लगा। रात 8 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

मंगलवार से तेज बारिश की संभावना जिले में रुक-रुक कर तेज हवाएं चल रही हैं। रिमझिम बारिश का दौर भी जारी है। तेज हवाओं के कारण रात में कई घंटे तक आधे से ज्यादा शहर अंधेरे में रहा। शासकीय कृषि कॉलेज स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के अनुसार अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। बादलों की डेंसिटी धीरे-धीरे बढ़ रही है, इसलिए मंगलवार से तेज बारिश की संभावना है।



Source link