सूर्यकुमार हो सकते है मैदान से बाहर, टी-20 कप्तान सर्जरी कराने पहुंचा इंग्लैंड

सूर्यकुमार हो सकते है मैदान से बाहर, टी-20 कप्तान सर्जरी कराने पहुंचा इंग्लैंड


Last Updated:

सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाएंगे ,सूत्रों के अनुसार सूर्यकुमार यादव लंबे समय से इस परेशानी से जूझ रहे थे जिसके उपचार के लिए इंग्लैंड गए हैं. भारत के टी20 कप्तान ने हाल ही में टी20 मुंबई लीग …और पढ़ें

टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक महीने के लिए हो सकते है मैदान से बाहर, इंग्लैंड में होगी सर्जरी

हाइलाइट्स

  • सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए इंग्लैंड पहुंचे.
  • सूर्यकुमार यादव कुछ महीनों तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं.
  • सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में भारत को नए टी-20 कप्तान की जरूरत हो सकती है.

नई दिल्ली.भारतीय टेस्ट टीम सीरीज की तैयारियों में जुटी है और मंगलवार को टीम लीड्स भी पहुंच गई इसी बीच खबर आई की सूर्यकुमार यादव भी लंदन पहुंचे है अरे चौंकने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो कोई मैच खेलने नहीं अपनी चोट का इलाज कराने विलायत पहुंचे है. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक और चोट के कारण कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहेंगे.

सूर्यकुमार यादव कथित तौर पर व्यस्त भारतीय सत्र से पहले एक और सर्जरी के लिए लंदन पहुंचे हैं. 33 वर्षीय खिलाड़ी के कुछ महीनों तक खेल से बाहर रहने की संभावना है, जिससे भारत बनाम बांग्लादेश श्रृंखला में उनकी भागीदारी अब सवालों के घेर में है. सूर्यकुमार यानि मिस्टर 360 टी-20 फॉर्मेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं और उनके कमी टीम को खल सकती है.

सूर्यकुमार की लंदन में सर्जरी !

सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाएंगे ,सूत्रों के अनुसार सूर्यकुमार यादव लंबे समय से इस परेशानी से जूझ रहे थे जिसके उपचार के लिए इंग्लैंड गए हैं. भारत के टी20 कप्तान ने हाल ही में टी20 मुंबई लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन अब उन्होंने खुद के इलाज के लिए ब्रेक ले लिया है. रिपोर्ट बताती है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी को अपने दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया हुआ है. यादव स्पोर्ट्स हर्निया से ग्रस्त हैं, इससे पहले उन्हें अपने बाएं हिस्से में भी परेशानी हुई थी. मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार ने जनवरी 2024 में सर्जरी के लिए जर्मनी की यात्रा की थी. वह समय पर ठीक हो गए और इसके बाद आईपीएल और टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया, जिसे भारत ने वेस्टइंडीज और यूएसए में जीता था.

मैदान से दूर रहेगा टी-20 का कप्तान 

सर्जरी के बाद  सूर्यकुमार के कम से कम एक या दो महीने क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है. यह सूर्य के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि वह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. 33 वर्षीय सूर्यकुमार को आईपीएल 2025 सीजन का एमवीपी चुना गया था, उन्होंने मुंबई इंडियंस के प्रत्येक मैच में 25 से अधिक रन बनाए. उनके ठीक होने की वजह से वह अगस्त में होने वाली भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो सकते हैं. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के समापन के ठीक बाद मेन इन ब्लू को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. अगर यादव नहीं खेल पाते हैं, तो भारत उस भूमिका को भरने की कोशिश करेगा. शुभमन गिल मौजूदा टी20 उप-कप्तान हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद आराम कर सकते हैं. ऐसे में सूर्यकुमार फिट नहीं होते तो सेलेक्टर्स को टेस्ट की तरह टी-20 में भी नए कप्तान की खोज करना पड़ सकता है.

homecricket

सूर्यकुमार हो सकते है मैदान से बाहर, टी-20 कप्तान सर्जरी कराने पहुंचा इंग्लैंड



Source link