स्टेशन-तहसील मार्ग पर महीनों से खुला 10 फीट गहरा गड्ढा: मैहर में 30 दिनों से रुका पाइप लाइन बिछाने का काम, SDM बोले रास्ता बंद होगा – Maihar News

स्टेशन-तहसील मार्ग पर महीनों से खुला 10 फीट गहरा गड्ढा:  मैहर में 30 दिनों से रुका पाइप लाइन बिछाने का काम, SDM बोले रास्ता बंद होगा – Maihar News


मैहर-बरही रोड पर बना 10 फीट गहरा गड्ढा से हादसे की आंशका

मैहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवर पाइप लाइन का निर्माण कार्य एक महीने से अधूरा पड़ा है। एलसी इंफ्रा कंपनी मैहर-बरही रोड पर यह कार्य कर रही है। कंपनी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीच में 10 फीट गहरा गड्ढा खोद रखा है।

.

यह मार्ग रेलवे स्टेशन और तहसील जाने का एकमात्र रास्ता है। वैकल्पिक मार्ग 3 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाता है। वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण पुलिया और नाला क्षतिग्रस्त हो गया है। तीन दिन पहले एक महिला स्कूटी समेत टूटी पुलिया में फंसकर गिर गई थी।

स्थानीय निवासी अखिलेश अग्रवाल और श्याम त्रिपाठी ने बताया कि हरनामपुर क्षेत्र के लोगों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कंपनी काम पूरा नहीं कर पाई है।

एसडीएम विकास सिंह ने दुर्घटना की आशंका को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद करने की घोषणा की है।



Source link