Last Updated:
sagar Top 5 Government Engineering College: अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं, तो सागर के सरकारी कॉलेज आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज दोनों मौजूद हैं. पढ़ाई का लेवल इतना अच्छा है कि यहां से निकले कई स्टूडेंट्स आज लाखों के पैकेज पर प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे हैं, तो कई इसरो जैसी बड़ी सरकारी एजेंसियों तक पहुंच चुके हैं. मतलब सागर के कॉलेज न सिर्फ पढ़ाई में मजबूत हैं, बल्कि करियर बनाने का पक्का प्लेटफॉर्म भी देते हैं.
सागर संभाग में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय है इसमें सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के कोर्स कर सकते हैं, यहां से पढ़ाई करने वाली शिल्पी सोनी इसरो में वैज्ञानिक हैं, वहीं हाल ही में इस साल छात्रों का प्लेसमेंट 20 लाख तक के पैकेज पर हुआ है.

सागर के तहसीली में सहोदरा बाई राय पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, जिसमें दसवीं पास विद्यार्थी सीधे मिनी इंजीनियर की पढ़ाई कर सकते हैं, इसमें फैशन टेक्नोलॉजी में, आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइन में, कंप्यूटर साइंस में, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, यहां से पढ़ाई करने वाली बच्चे सरकारी नौकरियों में है और अब प्लेसमेंट भी बड़ी-बड़ी जगह पर हुए हैं.

सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी 2 साल पहले इंजीनियरिंग की ब्रांच शुरू की गई, जिसमें 6 तरह की कैटेगरी है और सबसे खास एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग हैं. इसमें बुंदेलखंड के बच्चे भी हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, सेटेलाइट, ड्रोन और स्पेसक्राफ्ट डिजाइन के बारे में पढ़ सकेंगे. 2027 में पहला बैच निकलेगा.

सागर से 50 किलोमीटर दूर एक और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज खुरई है जो 1962 से है और यहां पढ़ाई के लिए पहले दूसरे प्रदेशों से भी बच्चे आते थे. यहां पर तीन श्रेणी सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है. यहां से निकले छात्र सरकारी विभागों में इंजीनियर हैं. कॉलेज में प्रोफेसर हैं.

इनके अलावा सागर में एसबीएन यूनिवर्सिटी, बीटीआईआरटी कॉलेज, इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट कॉलेज भी है. अगर सरकारी में एडमिशन नहीं मिलता है तो इनमें प्रवेश ले सकते हैं, जहां ओबीसी, एससी, एसटी के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी है. इनमें प्लेसमेंट का रिकॉर्ड भी अच्छा है.