Last Updated:
Tips And Tricks: मानसून की धुआंधार बारिश शुरू हो और आपके घरों में नुकसान भी होने लगे, इससे पहले ही आप इन जरूरी काम को निपटा लें. जानें..
हाइलाइट्स
- मानसून से पहले घर की वायरिंग चेक कराएं
- लीकेज की समस्या को पहले ही ठीक करवा लें
- सीलन और बदबू से बचने के लिए वेंटिलेशन करें
Monsoon Home Tips: बरसात का मौसम जितना सुकून और आनंद देने वाला होता है, उतनी ही परेशानियां भी लाता है. अगर आप बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो मानसून शुरू होने से पहले कुछ तैयारियां कर लें. इससे घर में सीलन, बदबू और लीकेज जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. इन समस्याओं से न सिर्फ परेशानी होती है, बल्कि कभी-कभी अच्छा खासा नुकसान भी हो सकता है.
ऐसे में बरसात शुरू होने से पहले घर के कुछ जरूरी काम निपटा लें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सकें. बारिश के मौसम में सबसे बड़ा खतरा घर में करंट फैलने का होता है, इसलिए सबसे पहले इलेक्ट्रीशियन से घर की सारी वायरिंग चेक करवा लें. अगर कहीं गीले होने के चांसेज हों, तो उन्हें बदलवा लें, ताकि शॉर्ट सर्किट का खतरा न हो. ऐसा करने से आपके बिजली उपकरण सुरक्षित रहेंगे और आप आने वाली परेशानियों से भी बचेंगे.
घर के लीकेज चेक करवाएं
बारिश के मौसम में अधिकांश घरों में लीकेज की समस्या बढ़ जाती है. पानी भरने से कभी छत टपकने लगती है तो कभी दीवार से पानी रिसने लगता है. इसलिए मानसून आए या देर हो, लेकिन घर के लीकेज सुधरवाने में देरी न करें. इन्हें जल्दी से चेक करवा कर मिस्त्री से ठीक करवा लें, ताकि बरसात का सीजन आराम से गुजर जाए.
बरसात के मौसम में घर के कमरे की खिड़कियां और दरवाजे खोलना भी ठीक रहता है. इससे सीलन और बदबू की समस्या से राहत मिलती है. माना जाता है कि मानसून सीजन में जब बारिश होती है, तब हवा में काफी नमी होती है, जिससे कमरों के अंदर सीलन बढ़ जाती है और बदबू की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए इस समस्या से बचने के लिए वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है.
महंगे फर्नीचर को ऐसे बचाएं
बरसात में घरों के अंदर एक और समस्या होती है जो अधिकतर देखने को मिलती है. इसमें लकड़ी का फर्नीचर, दरवाजे और खिड़कियां कभी-कभी फूल जाते हैं या फिर दीमक लग जाते हैं. इसके लिए समय-समय पर वैक्सिंग करते रहें. अगर खिड़कियां फूलने की वजह से बंद नहीं हो पा रही हों, तो सैंडपेपर से थोड़ा रगड़ दें.