इंग्लैंड के खिलाफ 15 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह के नाम हो जाएगा बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ 15 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह के नाम हो जाएगा बड़ा रिकॉर्ड


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां शुभमन गिल कप्तान होंगे और जसप्रीत बुमराह का अनुभव टीम के साथ होगा. बुमराह 15 विकेट लेकर इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह

हाइलाइट्स

  • बुमराह इंग्लैंड में 15 विकेट लेकर रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
  • शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे.
  • बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अब तक के सबसे मुश्किल माने जा रहे विदेशी दौरे पर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना लंबे समय बात टीम इंडिया किसी विदेशी दौरे पर पहुंची है. शुभमन गिल के हाथों में भारतीय टेस्ट टीम की कमान होगी. टीम के साथ दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बु्मराह का अनुभव होगा. भारत अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज से करने के लिए तैयार है. बुमराह की नजर सीरीज में एक खास कीर्तिमान स्थापित करने पर होगी.

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड है. हालांकि वो वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वो पांच में से तीन मैच ही खेलेंगे. यह सुपरस्टार तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए काफी होंगे. अगर बुमराह इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे इतिहास रच सकते हैं.

बुमराह के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 37 विकेट लिए हैं. अगर वे इस सीरीज में 15 विकेट और ले लेते हैं तो उनके कुल 52 विकेट हो जाएंगे. ऐसा करने में सफल हुए तो वो इशांत शर्मा को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस धुरंधर ने 5 मैचों की सीरीज में कुल 32 विकेट चटकाए थे.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

इशांत शर्मा – 51 विकेट
कपिल देव – 43 विकेट
मोहम्मद शमी – 42 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 37 विकेट
अनिल कुंबले – 36 विकेट

जसप्रीत बुमराह तीन टेस्ट खेलेंगे

स्काई स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में जसप्रीत बुमराह ने पुष्टि की कि वे सीरीज के पांच में से केवल तीन मैच ही खेलेंगे. पहला टेस्ट खेलना तो पक्का है. उन्होंने बताया कि इसी वजह से उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं ली है. बुमराह ने कहा, “3 टेस्ट मैच ही मैं देख रहा हूं. पहला टेस्ट निश्चित है. बाकी हम देखेंगे कि योजना क्या है. हम देखेंगे कि स्थिति क्या है. वर्कलोड क्या है.

आगे उन्होंने कहा, “3 टेस्ट मैच ही मैं इस समय संभाल सकता हूं. मैं किसी भी तरह की हताश स्थिति में नहीं रहना चाहता. कप्तान के रूप में मैं यह नहीं कह सकता कि मैं केवल 3 मैच खेलूंगा. इससे टीम को अच्छा मैसेज नहीं जाता. इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपनी पूरी कोशिश करने की कोशिश कर रहा हूं.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

इंग्लैंड के खिलाफ 15 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह के नाम हो जाएगा बड़ा रिकॉर्ड



Source link