एमपीसीएल देखने ग्वालियर रवाना 50 खिलाड़ी – Ashoknagar News

एमपीसीएल देखने ग्वालियर रवाना 50 खिलाड़ी – Ashoknagar News



.

आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर में शुरू हुए एमपीसीएल 2025 (सिंधिया कप) टूर्नामेंट को देखने के लिए अशोकनगर से 50 खिलाड़ियों को भेजा गया। यह टूर्नामेंट ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नए कै. माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 13 जून से शुरू हुआ है और 24 जून तक चलेगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के निर्देशन में अशोकनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को दर्शक के रूप में भेजा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जजपाल सिंह (जज्जी) के मार्गदर्शन में 17 जून को खिलाड़ियों को एसी बस से ग्वालियर रवाना किया गया। बस को रवाना करने के दौरान एडीसीए अध्यक्ष जजपाल सिंह जज्जी, एसोसिएशन के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि खिलाड़ियों को एमपीसीएल दिखाने से उनका उत्साह बढ़ेगा। इससे क्रिकेट सहित अन्य खेलों में भी रुचि बढ़ेगी। ग्वालियर चितास और जेके सीमेंट के मालिक निधिपत सिंघानिया और माधव कृष्ण सिंघानिया के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए किट और भोजन की व्यवस्था की गई। इसके लिए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने आभार जताया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी, सिटी कोतवाली प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान, एडीसीए उपाध्यक्ष प्रमोद जैन आदि उपस्थित रहे।



Source link