कटनी में ट्रक ने 80 वर्षीय महिला को कुचला: किराना सामान लेने जा रही थी, तभी हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार – Katni News

कटनी में ट्रक ने 80 वर्षीय महिला को कुचला:  किराना सामान लेने जा रही थी, तभी हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार – Katni News


कटनी जिले के पड़वार गांव की 80 वर्षीय रामवती बाई की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई।

.

स्लीमनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार को उस समय हुई, जब रामवती बाई किराने का सामान लेने के लिए सड़क पार कर रही थीं। स्लीमनाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक (RJ 18 GC 6047) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामवती बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्लीमनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link