कॉलेज छात्रा से दो भाइयों ने किया रेप: सीहोर में धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव; पीड़िता बोली- जबरन कलमा पढ़वाया, मेरा नाम बदला – Sehore News

कॉलेज छात्रा से दो भाइयों ने किया रेप:  सीहोर में धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव; पीड़िता बोली- जबरन कलमा पढ़वाया, मेरा नाम बदला – Sehore News


सीहोर में एक कॉलेज छात्रा ने दो भाइयों पर रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि जब उनकी बात मानने से मना किया तो उन्होंने परिवार को मारने और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।

.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने मंदिर जाने और पूजा-पाठ करने से भी मना किया। साथ ही एक मौलवी के जरिए जबरन कलमा पढ़वाकर उसका नाम बदलवाया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता बोलीं-धमकाकर घर बुलाया, रेप किया छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया- ‘मैं सीहोर की रहने वाली हूं। भोपाल के एक कॉलेज से बीए कर रही हूं। 2022 में घर के सामने रहने वाले जुबैर मंसूरी ने कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। उसने बात करने की कोशिश की तो मैंने मना कर दिया। उसने कहा- बात करने में क्या बुराई है। मैं उसकी बातों में आ गई और हमारी फोन पर बात होने लगी।

पीड़िता ने आगे बताया- ‘जब घर पर कोई नहीं होता था, तो जुबैर मिलने बुलाता। मैंने मना किया तो वह धमकाने लगा। बोला- नहीं आएगी तो सबको बता दूंगा कि तू मुझसे बात करती है। उसकी धमकी से डरकर मैं मई 2022 में उसके घर गई, जहां उसने रेप किया।’

पीड़िता के मुताबिक- ‘इसके बाद मैंने उससे बात करना बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद जुबैर ने फोन करके धमकी दी कि मुझसे बात नहीं करेगी तो तेरे परिवारवालों को मार दूंगा और तुझे बदनाम कर दूंगा। बदनामी के डर से मैं फिर से बात करने लगी।

जुबैर के भाई ने भी धमकी देकर रेप किया पीड़िता ने बताया कि सितंबर 2022 में जुबैर ने फिर मुझे अपने घर बुलाया। वहां उसका बड़ा भाई शोएब (सोहेल) ने हमें एक साथ देख लिया। कुछ दिन बाद शोएब ने मुझसे कहा कि तू मेरे साथ संबंध बना। मैंने मना किया तो उसने धमकी दी कि तेरे फोटो वायरल कर दूंगा। बदनामी के डर से मैं उससे मिलने चली गई और उसने भी मेरे साथ गलत काम किया।

छात्रा ने कहा कि मैंने यह बात जुबैर को बताई तो उसने कहा- हमारे यहां यह सब चलता है, तुझे करना पड़ेगा। इसके बाद कई बार जुबैर ने मेरी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए।

मुझसे कलमा पढ़वाया और नाम बदलवाया पीड़िता ने कहा कि 2024 में एक दिन जुबैर ने मुझे अपने घर बुलाया। वहां मस्जिद में रहने वाले हाफिज साहब आरिफ से मिलवाया। उन्होंने कहा कि तुम मंदिर मत जाया करो, पूजा-पाठ मत किया करो, कलमा पढ़ा करो। उन्होंने बहुत बार जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। कहा कि हमारे रीति-रिवाज सीख जाएगी तो तेरा निकाह जुबैर से करा देंगे। फिर उन्होंने मेरा नाम जैनब मंसूरी रखा।

पीड़िता ने सीहोर के अहमदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता ने सीहोर के अहमदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम पर आईडी बनवाई छात्रा के मुताबिक कुछ समय बाद जुबैर ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर दी। मेरे साथ हुई घटना को काफी समय हो गया है, इसलिए मुझे तारीख याद नहीं है।

पीड़िता ने कहा कि जुबैर से परेशान होकर मैंने अपनी चचेरी बहन और भाई को सारी बात बताई। इसके बाद हम थाने पहुंचे और जुबैर, शोएब और हाफिज साहब आरिफ के खिलाफ शिकायत दी।

एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 363, 366, 376(2n), पॉक्सो एक्ट और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।



Source link