खरगोन में 1.20 लाख के गांजे के साथ दो पकड़ाए: दोनों के पास से 8 किलो 67 ग्राम गांजा मिला, देवास के रहने वाले – Khargone News

खरगोन में 1.20 लाख के गांजे के साथ दो पकड़ाए:  दोनों के पास से 8 किलो 67 ग्राम गांजा मिला, देवास के रहने वाले – Khargone News



खरगोन में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर चिचली फाटा के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी देवास जिले के रहने वाले हैं और इंदौर की ओर गांजा लेकर जाने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से 8 किलो 67 ग्राम गांजा बराम

.

थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि चिचली फाटा पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास दोनों युवक संदिग्ध हालात में बैठे थे। पुलिस ने जब पूछताछ की और तलाशी ली, तो उनके बैग से भारी मात्रा में गांजा मिला।

देवास के रहने वाले हैं दोनों आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में गोविन्द सेन (40), जो मातमुर का निवासी है और मेहरबान राजोरिया (23), जो बाबनखेड़ी का रहने वाला है, शामिल हैं। दोनों इंदौर की ओर गांजा लेकर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस ने खलटाका चौकी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और किसे डिलीवर किया जाना था। पुलिस को तस्करी के बड़े नेटवर्क का सुराग मिलने की उम्मीद है।



Source link