महाराष्ट्र सीमा से सटे क्षेत्रों में गोवंश तस्करों पर खरगोन पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 13 गोवंश को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान 10 लाख रुपए
.
पहली कार्रवाई चैनपुर में, तस्कर वाहन छोड़कर भागे चैनपुर के झिरन्या-दामखेड़ा रोड पर थाना प्रभारी नाथूसिंह रंधावा के नेतृत्व में डेहरिया गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही तस्करों को पुलिस की भनक लगी, वे मौके पर पिकअप वाहन (MP 42G 3307) छोड़कर भाग गए। वाहन से 10 गोवंश को मुक्त कराया गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बिस्टान में दूसरा मामला, दो गिरफ्तार बिस्टान थाना क्षेत्र के सिरवेल रोड पर अनकवाडी के पास थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह बघेल के नेतृत्व में दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां एक पिकअप वाहन (MP 10G 1611) से 3 गोवंश जब्त किए गए। पुलिस ने मौके से दो तस्करों, मोहन पिता बामनिया कदवाली और नानसिंह पिता गंगाराम, निवासी देजला देवाड़ा, थाना भगवानपुरा को गिरफ्तार किया है।
10 लाख के वाहन जब्त, मामला दर्ज पुलिस ने दोनों मामलों में जब्त किए गए पिकअप वाहनों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी है। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। चैनपुर मामले में फरार तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी तस्करी, पुलिस सतर्क महाराष्ट्र सीमा से सटे इन इलाकों में गोवंश तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और नेटवर्क को तोड़ा जाएगा।