Last Updated:
Budh Rashi Parivartan June 2025: जून में बुध राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वह अब कर्क में जाएंगे. इससे तीन राशि वालों को बड़ा फायदा होगा. जानें सब…
हाइलाइट्स
- बुध 22 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे
- वृषभ, कर्क और सिंह राशि वालों को लाभ होगा
- बुध का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा
Budh Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं, बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. इसी प्रकार अब कुछ ही दिनों बाद ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव तीन राशियों पर बेहद सकारात्मक पड़ने वाला है. आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से कि ग्रहों के राजकुमार कब राशि परिवर्तन करेंगे और कौन सी राशि के जातकों को लाभ होगा.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध 22 जून को कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं, जो इसी राशि में कई दिनों तक रहेंगे. बुध का यह गोचर कई राशियों को सफलता की सीढ़ी पर चढ़ाएगा. बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करने पर वृषभ, कर्क और सिंह राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.
वृषभ: इस राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. सूर्य की कृपा से रोग दोष खत्म होंगे. संतान इच्छुक दंपति को कोई खुशखबरी मिल सकती है. राहु-केतु की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
सिंह: इस राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर काफी शुभ रहेगा. करियर और व्यवसाय से जुड़ी कई खुशखबरी लेकर आ रहा है. आपकी किस्मत साथ देगी और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा रहेगा, उन्हें समय पर ऑर्डर और मुनाफा दोनों मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.