टायर बदलते समय तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर: सड़क किनारे खड़ा ड्राइवर घायल, कटनी में NH-43 पर मझगवां के पास हादसा – Katni News

टायर बदलते समय तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर:  सड़क किनारे खड़ा ड्राइवर घायल, कटनी में NH-43 पर मझगवां के पास हादसा – Katni News



कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। मझगवां ग्राम पंचायत के पास यह हादसा बुधवार शाम 7.30 बजे हुआ।

.

धान लेकर बरही से कटनी जा रहा था क्षतिग्रस्त ट्रक

स्लीमनाबाद के छपरा गांव निवासी कालिंजर रोहित धान लेकर बरही से कटनी जा रहे थे। मझगवां के पास उनके ट्रक का टायर फट गया। वे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर टायर की मरम्मत करवा रहे थे। इसी दौरान बड़वारा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में कालिंजर रोहित घायल हो गए। इमरजेंसी वाहन से उन्हें तुरंत कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

टीआई बोले- घायल की शिकायत पर होगी आगे की कार्रवाई

एक्सीडेंट के बाद NH-43 पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। बड़वारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल किया। थाना प्रभारी के के पटेल ने बताया कि घायल की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link