टीकमगढ़ में 1 जून से अबतक 39 मिमी हुई बारिश: लिधौरा में 65, पलेरा और मोहनगढ़ में 20 मिमी दर्ज, अगले 3-4 दिन पानी गिरने की संभावना – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में 1 जून से अबतक 39 मिमी हुई बारिश:  लिधौरा में 65, पलेरा और मोहनगढ़ में 20 मिमी दर्ज, अगले 3-4 दिन पानी गिरने की संभावना – Tikamgarh News


तीन दिन से हो रही रुक-रुककर बारिश, तापमान में आई गिरावट

टीकमगढ़ जिले में मानसून ने अपनी पहली दस्तक दे दी है। पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मंगलवार को शहर में दिन और रात के समय करीब आधे घंटे की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई और गर्मी से रा

.

जिले में 1 जून से 17 जून तक कुल औसतन 39 मिलीमीटर (1.5 इंच से अधिक) बारिश दर्ज की जा चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश लिधौरा तहसील में 65 मिमी (करीब 2.5 इंच) रिकॉर्ड की गई है। वहीं मंगलवार को बीते 24 घंटों में मोहनगढ़ और पलेरा में सबसे ज्यादा 20-20 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। दिन का तापमान अब 37 डिग्री के आसपास और रात का तापमान 30 से घटकर 27 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। हालांकि बुधवार की सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर के बाद मौसम में फिर से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार से जिले में लगातार 3 से 4 दिन तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आएगी। किसानों और नागरिकों को इस बारिश से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।



Source link