टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले डर गया इंग्लैंड, दिग्गज बोला- इंडिया से…

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले डर गया इंग्लैंड, दिग्गज बोला- इंडिया से…


Last Updated:

जो रूट ने अपनी टीम को आगाह किया है कि भारतीय टीम से उन्हें टेस्ट सीरीज में सतर्क रहना होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 से ज्यादा रन बना चुके इंग्लैंड के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज जो रूट का कहना है कि सभी फॉर्मेट में…और पढ़ें

जो रूट ने भारतीय टीम को मजबूत बताया है.

हाइलाइट्स

  • जो रूट टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के अहम बल्लेबाज हैं
  • दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है
  • पिछले कुछ समय से वह शानदार फॉर्म में हैं

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 हजार से ज्यादा रन बना चुके जो रूट ने टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से अपनी टीम को सतर्क रहने की सलाह दी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद आए खालीपन के बावजूद इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज रूट का मानना ​​है कि दौरे पर आई भारतीय टीम ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रूट की यह राय हालांकि उनके कुछ हमवतन खिलाड़ियों के विचारों से अलग है. दोनों टीम शुक्रवार से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगी.

पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. चौंतीस वर्षीय रूट ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के कमेंटेटर और टीम के अपने पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा, ‘आप केवल उत्साहित हो सकते हैं. ये वे सीरीज हैं जिनके लिए आप खेलते हैं. हमारे सामने जो अवसर हैं वे शानदार हैं. आप जानते हैं कि एशेज आ रही है और आपसे इसके बारे में पूछा जाएगा. लोग भारत श्रृंखला में होने वाली घटनाओं को इससे जोड़कर देखेंगे लेकिन आपको एक शानदार टीम के खिलाफ काम करना होगा.’

पारंपरिक प्रारूप में 13000 से अधिक रन बनाकर रूट ने पहले ही खेल के महान खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबलों में अपने इस आंकड़े को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे. अपने मौजूदा 13,006 रन में से यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स द्वारा कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने के बाद तीन वर्ष में 3,117 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने मेजबान देश के खिलाड़ियों से अपनी बल्लेबाजी की बैजबॉल (हमेशा आक्रामक होकर खेलने की शैली) शैली पर लगाम लगाने और सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है लेकिन रूट ने कहा कि इसे बैजबॉल कहना सही होगा.

रूट ने कहा, ‘यह हमेशा नहीं बताया जा सकता है कि यह वास्तव में कैसा है – मुझे नहीं लगता कि इसे बैजबॉल कहना सही होगा. यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा बदलाव है और यह बहुत सी टीमों के खेलने के तरीके से अलग है लेकिन इसे जितना माना जाता है, उससे कहीं अधिक इसका एक तरीका है.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले डर गया इंग्लैंड, दिग्गज बोला- इंडिया से…



Source link