ड्यूक बॉल, यह नंबर एक है… टेस्ट सीरीज से पहले गिल का जोश हाई

ड्यूक बॉल, यह नंबर एक है… टेस्ट सीरीज से पहले गिल का जोश हाई


Last Updated:

शुभमन गिल पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी को लेकर उत्साहित हैं. उनका कहना है कि जब वह इंग्लैंड के बारे में खेलने को सोचते हैं तो उनके दिमाग में क्या आता है.गिल पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम …और पढ़ें

गिल इंग्लैंड में पहली बार करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान शुभमन गिल करेंगे. पहली बार टेस्ट सीरीज में भारत की अगुआई करने की तैयारी कर रहे शुभमन गिल इंग्लैंड के लगातार बदलते मौसम की चुनौती का सामना कर रहे हैं. जबकि सीनियर बल्लेबाज लोकेश राहुल भी इन परिस्थितियों में खेलने को लेकर उतने ही उत्साहित हैं. शुक्रवार को हेडिंग्ले में शुरू हो रही 5 टेस्ट मैच की सीरीज भारतीय क्रिकेट में पीढ़ीगत बदलाव का प्रतीक है जिसमें गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. इन सभी ने संन्यास की घोषणा कर दी है. सीनियर खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, राहुल, ऋषभ पंत (उप कप्तान) टीम में बने हुए हैं जो नए नेतृत्व समूह के साथ अनुभव का मिश्रण प्रदान करते हैं. बीसीसीआई द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कप्तान गिल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने साझा किया कि जब वे इंग्लैंड में खेलने के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में क्या आता है.



Source link