पहले मंदिरों से चुराया, फिर खुद लादकर थाने पहुंचाया, ‘प्रभु’ ने दी ऐसी सजा, घंटा गिरोह टन-टन बजा

पहले मंदिरों से चुराया, फिर खुद लादकर थाने पहुंचाया, ‘प्रभु’ ने दी ऐसी सजा, घंटा गिरोह टन-टन बजा


Last Updated:

Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस ने 3 लफंगे, तीन कबाड़ी वाले, दो बर्तन वालों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कई जिलों में मंदिरों से घंटे चुराते थे. इसमें 7 गिरफ्तार हो चुके हैं.

ग्वालियर घंटा गैंग गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में मंदिरों से घंटे चुराने वाला गिरोह पकड़ा गया
  • गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, 275 किलो पीतल के घंटे बरामद
  • आरोपी नशे और मौज-मस्ती के लिए मंदिरों से घंटे चुराते थे

रिपोर्ट: सुशील कौशिक/ग्वालियर
Gwalior News:
ग्वालियर में मंदिरों से पीतल के घंटे चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. उटीला थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो मुख्य चोरों, तीन कबाड़ियों और दो बर्तन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मंदिरों से चुराए गए 275 किलो वजन के 49 पीतल के घंटे बरामद किए गए हैं. गिरोह के सदस्यों ने ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना जिलों के मंदिरों में चोरी की कुल 10 वारदातें कबूली हैं.

एक रात में तीन मंदिरों से चोरी, फिर दबोचे गए
15 अप्रैल को ग्वालियर के बंदा गांव में दो हनुमान मंदिरों से 62 किलो पीतल के घंटे और उसी रात मानपुर स्थित काली माता मंदिर से 22 किलो वजनी घंटा चोरी हो गए. एक ही रात में तीन मंदिरों से 100 किलो से अधिक पीतल के घंटे चोरी होने से पुलिस हरकत में आ गई. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

तब पकड़े गए बदमाश
मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात पुलिस ने लक्ष्मीगंज श्मशान घाट के पीछे स्थित एक कुएं के पास दबिश दी, जहां दो संदिग्ध बाइक सवारों को पकड़कर पूछताछ की गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्वालियर निवासी सोनू सोलंकी और मुरैना जिले के बामोर निवासी महेश कुशवाहा के रूप में हुई. तलाशी के दौरान इनके पास से 62 किलो वजन के 14 पीतल के घंटे, लोहे काटने का कटर, हथौड़ा और अन्य औजार बरामद हुए.

कई मंदिरों में चोरी कबूली
कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी धर्मेंद्र जाटव की मदद से ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी जिले के अनेक मंदिरों जैसे कि आरोन माता मंदिर, टेकनपुर हनुमान मंदिर, डबरा देहात के सिरोही मंदिर और बरेठा हनुमान मंदिर से घंटे चोरी किए हैं. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर कुल 275 किलो वजन के 49 पीतल के घंटे बरामद किए.

नशे और मौज मस्ती के लिए चोरी
आरोपियों ने बताया कि वे नशे की लत और मौज-मस्ती के लिए मंदिरों से घंटे चुराते थे. चुराए गए पीतल के घंटे ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित तीन कबाड़ियों रामकिशोर राठौर, पुरन राठौर और सुरेंद्र राठौर को बेचे जाते थे. ये कबाड़ी घंटे को काटकर सराफा बाजार के बर्तन कारोबारियों रवि बंसल और अशोक वर्मा को बेच देते थे. पुलिस ने इन पांचों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की कार्रवाई जारी
एएसपी कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि गिरोह का तीसरा मुख्य आरोपी धर्मेंद्र जाटव फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने और भी मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. जल्द ही अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.

homemadhya-pradesh

पहले मंदिरों से चुराया, फिर खुद लादकर थाने पहुंचाया, ‘प्रभु’ ने दी ऐसी सजा



Source link