आरोपी की पहचान धर्मेंद्र राजपूत (35) दतिया का रहने वाला है।
भौंती पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अमनसिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है।
.
16 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि दुल्हई तिराहे के पास नहर की पुलिया पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
बाइक की डिग्गी से 15 का गांजा बरामद पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मेंद्र राजपूत (35) के रूप में हुई, जो लखनपुरा, थाना बसई, जिला दतिया का रहने वाला है। उसकी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक की डिग्गी से 15 रूपए कीमत का गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने 70 हजार रूपए की मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध क्रमांक 190/25 दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।