दतिया में दिनभर की उमस भरी गर्मी के मंगलवार बाद रात करीब साढ़े आठ बजे गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो रात दस बजे के बाद झमाझम बारिश में बदल गई। एक घंटे तक तेज बारिश और फिर रुक-रुककर देर रात दो बजे तक होती बूंदाबांदी ने कुल 25 एमएम वर्षा
.
इस मानसूनी बरसात के बाद खेतों की जुताई के लिए मिट्टी में भरपूर नमी है। किसान बुधवार से ही खेती की तैयारियों में जुट गए हैं। जिन किसानों ने पहले ही ट्यूबवेल से धान की नर्सरी डाल दी थी, उनके लिए ये बरसात किसी संजीवनी से कम नहीं रही। तेज गर्मी के कारण नर्सरी का पानी गर्म हो जाता था, जिससे पौधों में रोग लगने की आशंका बनी रहती थी, लेकिन रात की बारिश से नर्सरी की रंगत पूरी तरह बदल गई।
खरीफ सीजन की शुरुआत के लिए अनुकूल माहौल बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बुधवार सुबह होते-होते उमस ने फिर से गर्मी का एहसास करा दिया। मौसम विभाग ने दिन में तेज धूप और शाम को फिर से बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल मानसूनी गतिविधियों ने खरीफ सीजन की शुरुआत के लिए अनुकूल माहौल बना दिया है।