मध्यप्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने और पर्यटन के जरिए स्वरोजगार व आर्थिक उन्नति के द्वार खोलने के मकसद से भोपाल में बुधवार सुबह ‘ग्रामीण रंग, पर्यटन संग’ उत्सव मनेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वें
.
कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति, विरासत, तीज-त्योहार, पर्व और स्वादिष्ट खान-पान का अनुभव ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे करीब से देखने को मिलता है। आज के समय में पर्यटक शांति की तलाश में मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और ग्रामीण परिवेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
वेबसाइट की ई-लॉन्चिंग शुक्ला ने बताया, पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश की रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन वेबसाइट की ई-लॉन्चिंग भी की जाएगी। साथ ही उत्सव में सर्वश्रेष्ठ 6 होम स्टे (3 ग्रामीण, 3 नगरीय) को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। पर्यटन विकास में योगदान देने वाले 16 पर्यटन गांवों के सरपंचों, 8 परियोजना सहयोगी संस्थाओं और 10 जिला कलेक्टर्स का भी सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 14 नवीन होम स्टे का उद्घाटन किया जाएगा और 60 पर्यटन गांवों के होम स्टे मालिकों को किट वितरित की जाएगी।
ये चार एमओयू होंगे ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने, आजीविका के अवसर सृजित करने, महिलाओं और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने, होम स्टे क्लस्टर और पर्यटक गांवों में पर्यटन अधोसंरचना में सुधार के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट (पतंजलि) के बीच एमओयू किया जाएगा। 61 पर्यटक गांवों में ऊर्जा दक्ष एलईडी या सौर चलित स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना के लिए एमपीटीबी और सिग्निफाई इनोवेशंस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू होगा।
प्रदेश में पर्यटन, फिल्म निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) के बीच एमओयू होगा। साथ ही, ग्रामीण होमस्टे को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सशक्त बनाने और उन्हें OTA प्लेटफॉर्म्स (Online Travel Agencies) पर जोड़ने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और मध्यप्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSTDC) के बीच एमओयू होगा।
एक दिवसीय प्रदर्शनी भी लगेंगी प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी और संस्थाएं आर्ट एंड क्राफ्ट के उत्कृष्ट उत्पादों जैसे क्लेआर्ट, माड़ना, चितेरा, बैम्बू शिल्प, हैंड ब्लॉक, गोंड पेंटिंग, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट टैक्सटाइल्स आदि का प्रदर्शन करेंगे। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी आमजन के लिए सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी।