गड्ढे में डूबा युवक दो दिन बाद भी नहीं मिला।
ग्वालियर में दोस्त के साथ पार्टी कर रहा एक युवक खदान के गड्ढे में नहाने कूद गया। कुछ देर तक वह पानी की सतह पर दिखा फिर अचानक गायब हो गया। युवक के नदी में गुम होने पर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी। महाराजपुरा थाना पुलिस मौके
.
घटना सोमवार शाम 4 बजे शताब्दीपुरम की बंद पड़ी खदानों की है। जब पुलिस डूबे युवक को तलाशने में असफल रही तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सोमवार को 6 घंटे सर्चिंग के बाद भी डूबे युवक का कुछ पता नहीं लगा। मंगलवार को दिन में 10 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। अब बुधवार को फिर तलाश की जाएगी।
ऐसे समझिए पूरा मामला मुरैना के जौरा निवासी हरीश चौधरी ग्वालियर में महाराजपुरा इलाके में विक्रमपुर पहाड़ी के पास रहकर मजदूरी करता था। सोमवार को उसने अपने दोस्त दीपक धानुक के साथ पार्टी की और दोनों पानी में नहाने के लिए चले गए। दोनों दोस्त शताब्दीपुरम स्थित खदान के गड्ढे पर पहुंचे, जहां हरीश पानी में कूद गया। लोगों ने बताया कि पहले तो वह तैरता रहा और फिर अचानक गायब हो गया।
जब वह पानी की सतह पर कहीं दिखाई नहीं दिया तो आसपास खड़े लोगों काे लगा कि कोई हादसा हुआ है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ टीम को बुलाया और युवक की खदान के गड्ढे में सर्चिंग शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। दो दिन में 16 घंटे चला रेस्क्यू एनडीआरएफ की टीम ने दो दिन में 16 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, लेकिन गड्ढे में लापता युवक नहीं मिला है। मंगलवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। अब बुधवार को फिर तालाब में सर्चिंग की जाएगी। पुलिस काे आशंका है कि खदान के गड्ढे में नीचे कई जगह 70 से 80 फीट तक गहराई है और चट्टाने हैं हो सकता है डूबा युवक वहां फंसा हो। पुलिस का कहना टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि
एक युवक खदान के गड्ढे में डूब गया। एनडीआरएफ की टीम दो दिन से युवक की तलाश कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार युवक को तलाश रही है।