रायसेन में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने जिले में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। एक ही थाने में लंबे समय से तैनात 165 पुलिसकर्मियों को दूसरे थानों में भेजा गया है।
.
पुलिस मुख्यालय ने एक ही थाने में 4-5 साल से तैनात कर्मियों के तबादले के निर्देश दिए थे। साथ ही एक ही अनुभाग में 10 साल से कार्यरत कर्मियों का भी तबादला करने को कहा था। इन निर्देशों का पालन करते हुए एसपी ने तबादला सूची जारी की।
7 दिन में करना होगा ज्वाइन इस फेरबदल में एसआई, एएसआई, आरक्षक और प्रधान आरक्षक शामिल हैं। जिले के सभी 20 थाने, महिला थाना और अजाक थाना सहित हर चौकी से कम से कम एक पुलिसकर्मी का तबादला किया गया है।स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को 7 दिन में नई पदस्थापना पर ज्वाइन करना होगा। इससे पहले उन्हें अपने पास लंबित प्रकरणों का निराकरण करना होगा। एसपी पंकज कुमार पाण्डेय के अनुसार सभी तबादले मुख्यालय के निर्देशों और तय मापदंडों के अनुरूप किए गए हैं।
पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी ये पहला मौका है जब जिले में किसी विभाग में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। केवल रायसेन ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर चल रहा है।