रोहित-विराट के बगैर क्या भारतीय बैटिंग कमजोर हो गई है?

रोहित-विराट के बगैर क्या भारतीय बैटिंग कमजोर हो गई है?


Last Updated:

ब्रायडन कार्स का कहना है कि बेशक भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारे नहीं हैं लेकिन टीम इंडिया की बैटिंग में गहराई है.इसलिए उनकी टीम मेहमानों को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी. भारतीय टी…और पढ़ें

ब्राइडन कार्स ने कहा कि भारतीय बैटिंग ऑर्डर में काफी गहराई है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से करेगी. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बावजूद 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी. क्योंकि टीम इंडिया में ‘बहुत गहराई’ है. कोहली और रोहित ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया.

ब्राइडन कार्स (brydon carse) ने बुधवार को लीड्स में कहा, ‘जाहिर है आप जानते हैं कि कोहली और रोहित की अनुपस्थिति उनके बल्लेबाजी क्रम के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे कई वर्षों से अनुभवी खिलाड़ी हैं और आप जानते हैं कि विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट में जो गहराई है और जिस तरह के खिलाड़ी आ रहे हैं. आप जानते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वे एक बहुत मजबूत एकादश बनाएंगे और हम जो भी चुनौती पेश करेंगे उसके लिए तैयार रहेंगे.’ सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने स्टांस में किया बदलाव, बोले- यहां ‘साइड-ऑन’ खेलना होगा

तेज गेंदबाज कार्स ने कहा कि उनका गेंदबाजी आक्रमण पिचों की प्रकृति के आधार पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की थोड़ी अनुभवहीनता का फायदा उठाने की कोशिश करेगा. कार्स ने कहा, ‘उनके पास स्तरीय खिलाड़ी हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि सतह कैसी रहती है. मुझे लगता है कि कोई भी बल्लेबाज जिसे आप गेंदबाजी कर रहे हैं, आप जानते हैं कि नई गेंद से या शुरुआती 20 गेंद पर आउट होने की संभावना अधिक है. इसलिए जब भी हमें उनके शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का मौका मिलेगा तो हम उनके खिलाफ जल्द से जल्द रणनीति और प्रक्रिया अपनाएंगे.’

इस साल की शुरुआत में पैर की अंगुली की चोट के कारण बाहर होने के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए थे लेकिन अब चोट से उबर चुके हैं. इंग्लैंड हाल के दिनों में अपने सबसे कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के साथ पहले मैच में उतरेगा जिसमें जेम्स एंडरसन संन्यास ले चुके हैं जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी चोटिल है जिससे कार्स और क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

रोहित-विराट के बगैर क्या भारतीय बैटिंग कमजोर हो गई है?



Source link