Last Updated:
IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट ने कोहली और रोहित को लेकर बड़ा बयान द…और पढ़ें
ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट और रोहित पर दिया रिएक्शन.
हाइलाइट्स
- बॉयकॉट ने रोहित और विराट को लेकर दिया बड़ा बयान
- भारत-इंग्लैंड सीरीज 20 से होगी शुरू
- भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. दोनों टीमें 20 जून से आमने सामने होंगी. पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाना है. इंग्लैंड में भारतीय टीम 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस सीरीज में भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को रोहित शर्मा से अधिक विराट कोहली की कमी खलेगी. और दोनों के हाल ही में इस प्रारूप से संन्यास लेने से शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम की संभावनाओं को ‘नुकसान’ पहुंचेगा.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कोहली की अनुपस्थिति को एक बड़ा झटका बताया. बॉयकॉट ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितनी प्रतिभा या अनुभव है, अगर आप मानसिक रूप से तरोताजा नहीं हैं और चुनौती के लिए तैयार नहीं हैं तो यह थका देने वाला हो जाता है. रोहित एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अपने सर्वश्रेष्ठ समय में एक बेहतरीन स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी लेकिन उन्हें कोहली जितना याद नहीं किया जाएगा क्योंकि उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा था लेकिन असाधारण नहीं. पिछले कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही. रोहित कभी भी कोहली की तरह एक स्वाभाविक एथलीट नहीं थे और उन्हें पता है कि इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि नई गेंद अधिक घूमती है. सफलता हासिल करने के लिए आपको हर तरह की चुनौती के लिए तैयार रहना होता है.’
बॉयकॉट ने कहा, ‘उनका एकमात्र विचार जीतना होना चाहिए क्योंकि यह बताने का कोई फायदा नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं जबकि पिछले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हमारे देश में खेले गए हैं लेकिन इंग्लैंड उनमें से किसी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाया है. उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. उनका लक्ष्य अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना होना चाहिए.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें