Last Updated:
Jabalpur Best Ladies Market: जबलपुर में महिलाओं के लिए पांच ऐसी मार्केट, जहां महिलाएं जाने से नहीं चूकतीं. इन मार्केट में वैरायटी के साथ किफायती दाम..
गंजीपुरा मार्केट, जबलपुर का गंजीपुरा मार्केट जो शहर के बीचोबीच है. यदि आप गंजीपुरा मार्केट आ रही हैं, तब आपको लड़कियों और महिलाओं के टॉप, जींस सूट कई तरह की वैरायटी यहां मिल जाएगी. हालांकि, इस मार्केट के दाम अक्सर फिक्स होते हैं. इतना ही नहीं नजदीक में मच्छरहाई भी है. जहां महिलाओं के अंडर गारमेंट सहित बच्चों के कपड़े कम दामों में मिलते हैं.

यदि आपको पर्स खरीदना है, तब अंजुमन मार्केट आ जाइए. यहां महिलाएं सिर्फ पर्स की ही शॉपिंग करती हैं, क्योंकि, इस मार्केट में काफी वैरायटी के पर्स देखने को मिलते हैं. इनकी कीमत ₹100 से लेकर ₹2000 तक की होती है. इस मार्केट में पर्स के कई कलर की भी वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी.

अब बात की जाए महिलाओं की सैंडल या जूती की, तो जबलपुर का अंधेर देव बाजार इसके लिए जाना जाता है. जहां लेडीज ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड सैंडल खरीद सकती हैं. यह मार्केट मंगलवार को बंद रहती है, जबकि बाकी दिन इस मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिलती है.

अब बात की जाए साड़ी या फिर कुर्ती की. महिलाएं बड़ा फुहारा आ सकती हैं, क्योंकि, बड़ा फुहारा में कम कीमत से लेकर हाई लेवल कीमत तक की साड़ियां और कुर्तियां देखने को मिल जाएंगी.

यह एक ऐसा मार्केट है, जहां थोक के साथ ही होलसेल का भी काम होता है. इस मार्केट में जबलपुर के ही नहीं, बल्कि महाकौशल से लोग खरीदारी करने आते हैं.

महिलाएं पूरी शॉपिंग कर लें और चूड़ियां कंगन न लें ऐसा हो ही नहीं सकता. इसके लिए जबलपुर में लार्डगंज स्थित चूड़ी मार्केट, दीक्षितपुरा और दरहाई सबसे बेहतर जगह है. जहां महिलाएं होलसेल के साथ ही रिटेल में भी चूड़ियां कंगन खरीदना पसंद करती हैं.

जहां ओल्ड मॉडल से लेकर नए फैशन की चूड़ियां और कंगन किफायती दामों में मिलते हैं. खास बात ये कि इस मार्केट में शादियों के दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है. यह मार्केट चूड़ी के लिए काफी फेमस है.