वो 4 कारण क्यों जेम्स एंडरसन का टेस्ट सीरीज में न खेलना भारत के लिए खुशखबरी?

वो 4 कारण क्यों जेम्स एंडरसन का टेस्ट सीरीज में न खेलना भारत के लिए खुशखबरी?


Last Updated:

IND vs ENG James Anderson: अपने 21 साल के करियर में जेम्स एंडरसन ने भारत-इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में खुद को अमर कर लिया है. दोनों टीम के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी को उनका और सचिन तेंदुलकर का नाम दिया गया है.

जेम्स एंडरसन के बिना खेलेगा भारत

हाइलाइट्स

  • जेम्स एंडरसन के बिना भारत-इंग्लैंड प्रतिद्वंद्विता में नई चुनौती
  • भारत-इंग्लैंड प्रतिद्वंद्विता में 21 साल में पहली बार नहीं होंगे जेम्स
  • 20 जून से लीड्स में पांच मैच की सीरीज का पहला टेस्ट

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ साल 2006 में पहली सीरीज से लेकर 2024 में अपनी आखिरी सीरीज तक जेम्स एंडरसन ने हमेशा हमारे बल्लेबाजों को परेशान किया है. चाहे साल 2000 के दशक के अंत में सचिन तेंदुलकर के साथ उनका संघर्ष हो या पिछले दशक में विराट कोहली के साथ कहीं अधिक रोमांचक मुकाबला, ये सभी यादें लोगों के दिमाग में ताजा हैं.

नई गेंद से प्रभावी नहीं होगा इंग्लैंड?
अब 20 जून से जब शुभमन गिल की कप्तानी में अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम पहले टेस्ट में उतरेगा तो इंग्लैंड की टीम में एंडरसन को न देखकर उन्हें राहत मिलेगी क्योंकि पिछले दो दशक में यह तेज गेंदबाज निरंतर रूप से भारत-इंग्लैंड प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा रहा है.

दोनों तरफ स्विंग कराते थे एंडरसन
जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड चोटिल हैं, जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लीड्स में गेंदबाजी की शुरुआत के लिए एंडरसन को मिस करेंगे. एंडरसन ना केवल उम्र को चुनौती देते हुए लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे बल्कि उनके करियर की खासियत लगातार सटीक गेंदबाजी और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता पर बेहतरीन नियंत्रण रहा.

नई गेंद से कौन लेगा भारत के विकेट?
शुक्रवार को लोकेश राहुल और यशस्वी जायसवाल की संभावित भारतीय सलामी जोड़ी के सामने एक चुनौती कम होगी कि उन्हें नई ड्यूक्स गेंद के साथ एंडरसन गेंदबाजी नहीं कर रहे होंगे. जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में भारत के खिलाफ 149 विकेट चटकाए. रिकॉर्ड 704 टेस्ट विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में नौ बार आउट किया है.

टीम इंडिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैच में एंडरसन ने 25.47 की शानदार औसत से 149 विकेट चटकाए. भारत में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन एंडरसन ने अपने कौशल की बदौलत विपरीत परिस्थितियों में 17 टेस्ट मैच में 44 विकेट लिए. भारत ने जो पिछली श्रृंखला (इंग्लैंड में) जीती थी, वह 2007 में थी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

वो 4 कारण क्यों जेम्स एंडरसन का टेस्ट सीरीज में न खेलना भारत के लिए खुशखबरी?



Source link