सतना में CCTV से पकड़ाए दो चोर: साड़ी पहनकर शनि मंदिर से दानपेटी; हनुमान मंदिर से 15 हजार का मुकुट ले गए थे – Satna News

सतना में CCTV से पकड़ाए दो चोर:  साड़ी पहनकर शनि मंदिर से दानपेटी; हनुमान मंदिर से 15 हजार का मुकुट ले गए थे – Satna News


पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया मामला।

सतना में दो अलग-अलग मंदिरों में हुई चोरी के मामलों का खुलासा हो गया है। दोनों घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुई थी, जिसका सीसीटीवी सामने आने के बाद आरोपियों को पकड़ा गया है।

.

जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर से चोरी हुए मुकुट का मामला 48 घंटे में सुलझा लिया गया। पुलिस ने 26 साल के आरोपी राजन उर्फ खिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की गई 15 जून की रात को आरोपी ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान राम, लक्ष्मण और बजरंगबली की मूर्तियों से चांदी के मुकुट और दानपेटी का चढ़ावा चुरा लिया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी से 15 हजार रुपए कीमत के मुकुट बरामद कर लिए हैं।

मंदिर से चोरी हुए मुकुट का मामला 24 घंटे में सुलझा।

आरोपी राजन उर्फ खिल्लू(26) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी राजन उर्फ खिल्लू(26) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साड़ी पहनकर मंदिर में की चोरी दूसरा मामला सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित गैवीनाथ धाम के शनि मंदिर का है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को एक नाबालिग ने साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश किया और दानपेटी चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

किशोर न्याय बोर्ड के सामने किया पेश पुलिस ने आरोपी से दानपेटी समेत 1 हजार 230 रुपए की नकदी बरामद कर ली है। आरोपी की उम्र 18 साल से कम होने के कारण उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख पंकज श्रीमाली की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई।

साड़ी पहनकर मंदिर में चोरी करते नाबालिग का सीसीटीवी।

साड़ी पहनकर मंदिर में चोरी करते नाबालिग का सीसीटीवी।



Source link