सांप को पसंद ये 5 पेड़…बना लेते हैं अपना घर, कहीं आपके आसपास तो नहीं?

सांप को पसंद ये 5 पेड़…बना लेते हैं अपना घर, कहीं आपके आसपास तो नहीं?


खंडवा. सोचिए, आप हर दिन जिस पेड़ के नीचे आराम करते हों, वहीं उसकी जड़ों में एक सांप खामोशी से आपको देख रहा हो. हम आपको डरा नहीं रहे लेकिन सतर्क जरूर कर रहे हैं क्योंकि ये आम पेड़ नहीं हैं, ये वो पांच खास पेड़ हैं, जिनसे सांपों का पुराना रिश्ता है. सांप इन पेड़ों को अपना घर मानते हैं, अपने अंडे देते हैं और छांव में छिपते हैं. आइए जानते हैं कि कौन से हैं ये सांपों के पांच पसंदीदा पेड़ और आखिर क्यों ये पेड़ बन जाते हैं ‘सर्पलोक के स्थायी पते’

1- चंदन का पेड़
चंदन की खुशबू सिर्फ इंसानों को ही नहीं सांपों को भी भाती है. इस पेड़ की जड़ें ठंडी और नम होती हैं, जो सांपों को छिपने के लिए सबसे उपयुक्त जगह देती हैं. पुराने तांत्रिकों का मानना था कि जहां चंदन होगा, वहां सांप जरूर होंगे.

2- सरू का पेड़
ऊंचा, शांत और छायादार पेड़…यही तो सांपों को चाहिए. सरू का पेड़ बेहद घना होता है और इसकी नीचे की जमीन नमी से भरी होती है, इसीलिए अक्सर सांप इसकी जड़ों या आसपास अपना बिल बना लेते हैं.

3- अनार का पेड़
आपने अनार खाया होगा लेकिन क्या पता उस पेड़ के पास कोई सांप भी आराम कर रहा हो. कहते हैं कि अनार के पेड़ के नीचे की मिट्टी में एक खास प्रकार की गंध होती है, जो करैत और नाग प्रजाति के सांपों को विशेष रूप से आकर्षित करती है.

4- देवदार का पेड़
देवदार हिमालय का पेड़ है और सांप इसकी गंध और ठंडी मिट्टी की ओर आकर्षित होते हैं, विशेषकर मानसून के समय, जब जमीन में नमी होती है, तो सांप इस पेड़ के पास बिल बनाते हैं और अक्सर दिनभर यहां ही रहते हैं.

5- नागदौना का पौधा
नाम ही काफी है, नागदौना. यह पौधा खुद ही संकेत देता है कि इसका नागों से गहरा रिश्ता है. कई स्थानों पर यह पौधा सांपों की पूजा में भी इस्तेमाल होता है. सांप इसकी गंध से खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और इसके नीचे छिपना पसंद करते हैं.

इनमें से कोई पेड़ आपके आसपास तो नहीं?
तो अब सवाल यह है कि आपके आसपास इन पेड़ों में से कोई है. अगर हां, तो ध्यान दीजिए कि इन पेड़ों के आसपास गड्ढे या बिल तो नहीं हैं. ज्यादा नमी, पत्तियों का जमाव या अंधेरा तो नहीं है. बच्चों को इन पेड़ों के नीचे खेलने से रोकिए और रात को पास से गुजरने से पहले रोशनी जरूर करें क्योंकि सांप कभी किसी का दुश्मन नहीं होता, वो बस अपनी ठंडी और शांत जगह चाहता है और ये पेड़ उसे वही देते हैं. याद रखिए कि अगर आप सावधान हैं, तो सुरक्षित हैं.



Source link