सोनम की जेठ से क्‍या होती थी बात? सच्‍चाई जान नहीं होगा यकीन, पुलिस का खुलासा

सोनम की जेठ से क्‍या होती थी बात? सच्‍चाई जान नहीं होगा यकीन, पुलिस का खुलासा


Last Updated:

Sonam Killed Raja Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा के परिजनों से पूछताछ की है. इस दौरान कई सवाल पूछे गए.

मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी के परिजनों से पूछताछ की है.

इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्‍ग पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम इंदौर स्थित राजा रघुवंशी के घर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने राजा के परिजनों से बातचीत कर सोनम के व्यवहार और शादी के बाद उसके इंदौर में बिताए गए दिनों की जानकारी ली. इस दौरान कुछ बातें सामने आई हैं. बता दें कि इससे पहले राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि ने बताया था कि सोनम को वह अक्‍सर ही गुस्‍से में देखती थीं. साथ ही सोनम ज्‍यादातर मोबाइल फोन में ही व्‍यस्‍त रहती थी.

पुलिस की टीम में शामिल तीन अधिकारियों ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी और उनकी मां से भी सवाल-जवाब किया. पूछताछ के बाद विपिन ने बताया कि तीन पुलिस अधिकारी हमारे घर आए थे. उन्होंने हमसे सिर्फ यह जानकारी ली कि सोनम जब शादी के बाद हमारे घर पर चार दिन रुकी थी, तब उसका व्यवहार कैसा था और उसने घर के सदस्यों से कैसी बातचीत की थी. विपिन ने कहा कि मैंने अधिकारियों को बताया कि हम सोनम के जेठ हैं, इसलिए हम कभी सीधे तौर पर उसके सामने नहीं जाते थे और न ही बातचीत होती थी. मैंने उन्हें कहा कि हमने सोनम को ज्यादा देखा तक नहीं, इसलिए उसका व्यवहार कैसा था, इसके बारे में ज्यादा नहीं कह सकते.

राजा रघुवंशी की मां से पूछताछ

पुलिस ने इस दौरान राजा रघुवंशी की मां से भी पूछताछ की और जानने की कोशिश की कि क्या सोनम की उपस्थिति के दौरान घर में कोई असामान्य गतिविधि या तनाव देखने को मिला था. बता दें कि 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. पति की लाश मिलने के कुछ दिनों बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया, फिर कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया गया.

सोनम रघुवंशी का इकरारनामा

गुवाहाटी एयरपोर्ट से उसे शिलॉन्‍ग के सदर थाने लाया गया. बाकी चार आरोपियों को शिलांग लाया गया. 11 जून को सभी आरोपियों को शिलांग जिला एवं सेशंस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था. मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सोनम की जेठ से क्‍या होती थी बात? सच्‍चाई जान नहीं होगा यकीन, पुलिस का खुलासा



Source link