2 साल से बाहर बैठे तूफानी गेंदबाज ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

2 साल से बाहर बैठे तूफानी गेंदबाज ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना


Last Updated:

Umesh Yadav hopes to return भारतीय टीम के पूर्व प्रमुख गेंदबाज उमेश यादव पिछले दो साल से टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और फिट होने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

उमेश यादव ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर की बात

नई दिल्ली. उमेश यादव एक वक्त भारतीय टीम के गेंदबाजी अक्रमण में प्रमुख नाम हुआ करते थे लेकिन पिछले दो साल से वो टेस्ट टीम से बाहर बैठे हैं. इस स्टार खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल के बाद मौका नहीं मिला है. उमेश यादव के लगातार गिरते प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का भरोसा उनके ऊपर से उठा दिया.

दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना करियर पर बड़ा असर डालता है. जब यादव आखिरी बार भारतीय क्रिकेटर के रूप में मैदान पर थे तब रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम का अहम हिस्सा थे. तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है. रोहित और कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है जबकि पुजारा और रहाणे ने अपनी जगह खो दी है.

भारतीय टीम ने आगे बढ़ते हुए इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को युवा टेस्ट कप्तान बनाया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यादव ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और अब भी वापसी का सपना देख रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक सर्जरी करवाई और इस वक्त पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे हैं.

यादव ने स्पोर्ट्स तक को बताया, “वापसी करने की पूरी कोशिश चल रही है. मैं खुद को नहीं चुन सकता. मुझे कुछ मैच खेलने होंगे, फिट होना होगा. वापसी के लिए मुझे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलनी होगी. मेरा प्रयास है कि मैं फिट हो जाऊं और टीम में वापस आऊं. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह खेलूंगा, भारत के लिए खेलूंगा. मैं एक नैचुरल तेज गेंदबाज हूं. मैं बचपन से ही तेज गेंदबाजी कर रहा हूं. मैंने कभी किसी अकादमी या नेट्स में नहीं गया. इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा.

37 साल के यादव ने आखिरी बार नवंबर 2024 में मैच खेला था उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लिए हैं. भारत में खेलते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार है, जहां उन्होंने 32 टेस्ट में 101 विकेट लिए हैं, औसत 25.88 है, “किसी ने मुझे यह खेलने के लिए कहा, किसी ने वह खेलने के लिए कहा. खेलते-खेलते, एक (कोल माइनर) कोयला खनिक का बेटा यहां भारत के लिए खेल रहा है. मुझे लगता है कि कुछ चीजें होनी ही होती हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि तेज गेंदबाज नैचुरल होते हैं, आप किसी को तेज गेंदबाज नहीं बना सकते.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

2 साल से बाहर बैठे तूफानी गेंदबाज ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना



Source link