मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 25 जून को सिंगरौली जिले के सरई इलाके में नारी सशक्तीकरण सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टोरेट सभागार में बैठक हुई।
.
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कार्यक्रम के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। जिला पंचायत सीईओ नागेश सिंह को कार्यक्रम का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन को दी गई है।
कार्यक्रम स्थल पर तकनीकी व्यवस्था जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संभालेंगे। हेलीपैड की व्यवस्था डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री और जनपद पंचायत देवसर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देखेंगे।
मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी वन मंडल अधिकारी अखिल बंसल और एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह को सौंपी गई है। आगंतुकों की बैठक व्यवस्था और आवेदन स्टॉल की जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एसडीएम माडा संभालेंगे।
वाहन पार्किंग और स्वच्छता की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत देवसर और नगर पालिका अधिकारी सरई की टीम देखेगी।