49 गेंद का तूफान, ठोका 8वां शतक, खतरे में रोहित का रिकॉर्ड, मैक्सवेल की सनसनी

49 गेंद का तूफान, ठोका 8वां शतक, खतरे में रोहित का रिकॉर्ड, मैक्सवेल की सनसनी


Last Updated:

Glenn Maxwell MLC: 49 गेंदों में 13 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन की पारी के बूते ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा के आठ टी-20 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

ग्लेन मैक्सवेल का शतक

हाइलाइट्स

  • MLC में आया ग्लेन मैक्सवेल के नाम का तूफान
  • 49 गेंद में 13 छक्के के बूते ठोकी तूफानी सेंचुरी
  • रोहित शर्मा के आठ टीड-20 शतकों की बराबरी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में 49 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ओकलैंड में लॉस एंजिल्स नाइटराइडर्स (LAKR) के खिलाफ अपनी टीम वाशिंगटन फ्रीडम (WSF) के लिए उन्होंने 49 गेंदों में सिर्फ दो चौके और 13 छक्के की मदद से नाबाद 106* रन बनाए. 216.33 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने मैदान पर तूफान लाया.

मैक्सवेल ने ठोका आठवां टी-20 शतक
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान हमवतन डेविड वार्नर, एरोन फिंच, भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे नामों की बराबरी करते हुए टी-20 क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि टी-20 इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा शतकों के मामले में मैक्सवेल और रोहित शर्मा (5) बराबरी पर खड़े हैं.



Source link