Last Updated:
Bhopal Viral News: कुछ दिनों पहले सोशल मीडियो पर भोपाल में बने एक पुल पर खूब मीम बने थे. अब एक घड़ी खूब वायरल हो रही है. इसमें बेहद अनोखी खराबी है..
हाइलाइट्स
- भोपाल की बिगड़ैल घड़ी वायरल हो रही है
- घड़ी हर दिशा में अलग समय दिखा रही है
- लोग इंजीनियरिंग पर सवाल उठा रहे हैं
Bhopal News. मध्य प्रदेश अजब-गजब है. यहां आए दिन कुछ न कुछ अनोखा सामने आ ही जाता है. हाल ही में राजधानी भोपाल में 90 डिग्री वाला ब्रिज (90° Bridge Bhopal) चर्चा में आया था. शहर के ऐशबाग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. लोग इसकी इंजीनियरिंग को लेकर चुटकी लेते नजर आए. मगर, इसी बीच भोपाल से कुछ और भी वायरल हो रहा है. इसमें पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित घड़ी (क्लॉक टॉवर) चर्चा में आयी है. यह घड़ी हर तरफ से अलग समय बताती है.
लोग कह रहे अजूबा
हालांकि, सिर्फ स्मार्ट सिटी रोड से कमला पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर घड़ी में सही समय बता रहा है. वहीं एक ओर से घड़ी बंद पड़ी हुई है. बता दें, इस क्लॉक टॉवर को फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान बनाया गया था. राजधानी की शोभा बढ़ाने के लिए क्लॉक टॉवर को स्थापित किया गया था. मगर, अब गलत समय दिखाने के चलते यह चर्चा में बना है. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो के वायरल होने के बाद टाइम ट्रैवल और आठवां अजूबा जैसी बातें कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले 90 डिग्री वाले ऐशबाग फ्लाईओवर के वायरल होने के बाद क्लॉक टॉवर भी विवादों के घेरे में आ गया है. लोग सरकार और प्रशासन से इंजीनियरिंग को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं. हालांकि, यह मुद्दा उठने के बाद भी अब तक इस क्लॉक टॉवर को ठीक नहीं किया जा सका है.