Joe Root Record: इतिहास रचने के करीब जो रूट, सचिन तेंदुलकर नहीं…निशाने पर 3 महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड

Joe Root Record: इतिहास रचने के करीब जो रूट, सचिन तेंदुलकर नहीं…निशाने पर 3 महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड


India vs England Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. यह सीरीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल के चौथे संस्करण में दोनों टीमों के अभियान की शुरुआत करेगी. इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट पर टिकी होंगी, जो रन बनाने में माहिर हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में जमकर रन बनाए हैं और लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

3000 हजार रन के करीब रूट

रूट अब एक ऐसे रिकॉर्ड पर नजर गड़ाए हुए हैं जिसे टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी अन्य बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है. इंग्लैंड का यह धुरंधर बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 154 रन दूर हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 मैचों में 2846 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के खिलाफ उनके रन 58.08 के मजबूत औसत से आए हैं.

भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन

जो रूट: 30 मैच में 2846 रन
रिकी पोंटिंग: 29 मैच में 2555 रन
एलिस्टर कुक: 30 मैच में 2431 रन
स्टीव स्मिथ: 24 मैच में 2356 रन
क्लाइव लॉयड: 28 मैच में 2344 रन

स्टीव स्मिथ के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर रूट की नजर

रूट को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है. उन्होंने घर और बाहर दोनों जगह ही भारत के खिलाफ रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. वह भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकों के स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ने की कतार में हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं. इसमें पिछले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनके दो शतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ​शराब के नशे में शतक.. मैदान पर कहर बनकर टूटे ये 5 खूंखार खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम पर नहीं कर पाएंगे भरोसा

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक

स्टीव स्मिथ: 11 शतक
जो रूट: 10 शतक
रिकी पोंटिंग: 8 शतक
विवियन रिचर्ड्स: 8 शतक
गैरी सोबर्स: 8 शतक

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को लगाया 4 करोड़ का चूना…अब अमेरिका में ठोका शतक, रिकी पोंटिंग के ‘दुलारे’ ने बरसाए चौके-छक्के

द्रविड़ से आगे निकलने का मौका

जो रूट के निशाने पर राहुल द्रविड़ का भी एक रिकॉर्ड है. द्रविड़ भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारत के खिलाफ रूट के दबदबे के स्तर को देखते हुए इन पांच टेस्ट और 10 पारियों में उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. भारत के खिलाफ उनका औसत 58.08 का है. भारत के खिलाफ अपने घरेलू परिस्थितियों में रूट का बल्लेबाजी औसत 74.95 तक पहुंच जाता है. उन्होंने 15 टेस्ट और 25 पारियों में 1574 रन बनाए हैं. इसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. भारत-इंग्लैंड मैचों में कम से कम 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में द्रविड़ का औसत सबसे ज्यादा है. उन्होंने दोनों देशों के बीच मैच में 60.93 औसत की औसत से रन बनाए हैं. रूट के पास उनके औसत को पीछे छोड़ने का मौका होगा.



Source link