Mithilesh Gupta/ Raja raghuwanshi Murder Case: राजा हनीमून मर्डर मिस्ट्री की गुत्थियों को सुलझाने के लिए शिलांग SIT ने इंदौर में डेरा डाल रखा है. पिछले दो दिनों से लगातार जांच जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को SIT की टीम इंदौर में सोनम के घर पहुंची, जहां करीब दो घंटे तक पूछताछ चली. सबसे पहले सोनम के पिता से सवाल-जवाब किए गए, इसके बाद उनकी मां और फिर भाई गोविंद से पूछताछ हुई.
इससे पहले टीम उस फ्लैट पर भी गई थी जहां सोनम छिपकर रह रही थी. वहां से सुराग जुटाने के बाद टीम ने राजा रघुवंशी के परिवार वालों से भी बातचीत की.
अहम सवाल जो पूछे गए
सवाल 2 – सोनम का व्यवहार शादी से पहले और शादी के बाद कैसा था
सवाल 4 – सोनम फोन पर किससे लंबी लंबी बात करती थी
सवाल 6 – क्या सोनम की मां को सोनम ने शादी ना करने की धमकी दी
सवाल 8 – राज के अलावा क्या बाकी आरोपियों का घर पर आना जाना था
सवाल 10 – हवाला कनेक्शन , संजय वर्मा और जितेंद्र रघुवंशी को लेकर भी किए सवाल
सवाल 12 – क्या सोनम और राजा में शादी के बाद कुछ अनबन हुई थी