Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के परिवार से SIT की 2 घंटे की पूछताछ, इन 12 सवालों ने खोले बड़े राज

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के परिवार से SIT की 2 घंटे की पूछताछ, इन 12 सवालों ने खोले बड़े राज


Mithilesh Gupta/ Raja raghuwanshi Murder Case: राजा हनीमून मर्डर मिस्ट्री की गुत्थियों को सुलझाने के लिए शिलांग SIT ने इंदौर में डेरा डाल रखा है. पिछले दो दिनों से लगातार जांच जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को SIT की टीम इंदौर में सोनम के घर पहुंची, जहां करीब दो घंटे तक पूछताछ चली. सबसे पहले सोनम के पिता से सवाल-जवाब किए गए, इसके बाद उनकी मां और फिर भाई गोविंद से पूछताछ हुई.

पूछताछ के दौरान SIT टीम ने सोनम के व्यवहार, उसके रहन-सहन और मर्डर से जुड़े अहम पहलुओं पर परिजनों से जानकारी ली. इसके साथ ही सोनम के कमरे में रखे दो सूटकेस को भी अच्छी तरह से खंगाला गया. पूछताछ के बाद सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि SIT ने मर्डर केस और सोनम के मानसिक हालत से जुड़े कई सवाल किए.

इससे पहले टीम उस फ्लैट पर भी गई थी जहां सोनम छिपकर रह रही थी. वहां से सुराग जुटाने के बाद टीम ने राजा रघुवंशी के परिवार वालों से भी बातचीत की.

राजा मर्डर केस में अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं. सोनम की भूमिका को लेकर कई तरह के संदेह हैं, जिनकी तह तक जाने की कोशिश की जा रही है. शिलांग SIT इस केस को सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है.जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मर्डर मिस्ट्री के कई परतें खुलती जा रही हैं.

अहम सवाल जो पूछे गए

सवाल 1 – सोनम का व्यवहार कैसा था

सवाल 2 – सोनम का व्यवहार शादी से पहले और शादी के बाद कैसा था

सवाल 3 – राजा के घर से आने के बाद क्या सोनम के व्यवहार में कुछ अंतर दिखा

सवाल 4 – सोनम फोन पर किससे लंबी लंबी बात करती थी

सवाल 5 – सोनम और राज के प्रेम प्रसंग की भनक थी क्या

सवाल 6 – क्या सोनम की मां को सोनम ने शादी ना करने की धमकी दी

सवाल 7 – सोनम के शिलांग जाने की जानकारी कब लगी

सवाल 8 – राज के अलावा क्या बाकी आरोपियों का घर पर आना जाना था

सवाल 9 – सोनम के अकाउंट में इतना पैसा किसका था और कहां से आया

सवाल 10 – हवाला कनेक्शन , संजय वर्मा और जितेंद्र रघुवंशी को लेकर भी किए सवाल

सवाल 11 – क्या सोनम ने फरारी के दौरान परिवार से संपर्क किया था

सवाल 12 – क्या सोनम और राजा में शादी के बाद कुछ अनबन हुई थी



Source link